भारत ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेले गए तीसरे मैच को वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर दिया. 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 137 रन पर आउट हो गई. मैच में बारिश ने खलल डाला जिसके चलते पहली पारी में 36 ओवर का ही खेल हो पाया जिसमें भारत ने 225 रन बनाए थे.
DLS नियम के अनुसार वेस्टइंडीज को जीत के लिए 35 ओवर में 257 रन बनाने थे, लेकिन टीम इस लक्ष्य से 119 रन कम रह गई. आपको बता दें कि ये पहली बार जब भारत ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में ODI सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.
गिल और धवन ने दिलाई शानदार शुरुआत
शुभमन गिल (98) और शिखर धवन (58) ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले ही विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर डाली. हालांकि, हेडन वॉल्श जूनियर ने धवन को 58 रन पर आउट करते हुए साझेदारी को तोड़ दिया. श्रेयस अय्यर के 44 रनों ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई.
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम में एक बदलाव हुआ था, प्रसिद्ध कृष्णा ने अवेश खान की जगह ली थी. तीन मैचों की श्रृंखला में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त लेने के बाद, भारत ने तीसरे मैच को जीतकर क्लीनस्वीप किया है.
भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ ये लगातार 12वीं सीरीज जीत है जो किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत है.
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
पहले 2 मैचों में नाकाम रहने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में भी गजब की गेंदबाजी की. युजवेंद्र चहल ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाजों को वापस भेजा. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. वेस्टइंडीज की तरफ से निकलस पूरन और ब्रैंडन किंग ने 42-42 रन बनाए. साई पोप ने भी 22 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. भारत को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)