दुनियाभर में फैल रही कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर एथलीटों और ओलंपिक अधिकारियों की ओर से टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करने की मांग बढ़ रही है. इसको लेकर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) अगले चार हफ्तों में कोई ठोस फैसला लेगी. इस समय का इस्तेमाल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होने वाले ओलंपिक आयोजन के विभिन्न पहलुओं की योजना बनाने के लिए किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने रविवार को ये जानकारी दी.
आईओसी ने कहा, "ये परिदृश्य 24 जुलाई 2020 से शुरू हो रहे खेलों के लिए मौजूदा ऑपरेशनल प्लान्स को संशोधित करने से संबंधित हैं, और खेलों की शुरुआत की तारीख में बदलाव के लिए भी हैं."
हालांकि टोक्यो ओलंपिक को रद्द करना एक विकल्प नहीं है, लेकिन इस साल के अंत तक या 2021 तक इसे स्थगित करना संभव है. रणनीति में बदलाव के लिए आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों के साथ एक टेलीफोन कॉन्फ्रेंस कॉल की अगुआई की.
विश्व स्तर पर फैल रहे वायरस के प्रकोप की वजह से एथलीट ट्रेनिंग, क्वालिफाइंग इवेंट्स और आयोजन की तैयारियां एक के बाद एक बाधित हो रही हैं. लेकिन इसके बावजूद बाक ने लगातार कहा है कि ओलंपिक का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त तक करने के लिए आयोजक पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.
खिलाड़ियों से लेकर आईओसी के सदस्यों की ओर से बाक के रुख की आलोचना हाल के दिनों में बढ़ी है. लिहाजा आखिरकार बाक ने माना कि कोई वैकल्पिक योजना संभव है. बाक ने एक इंटरव्यू में न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, "बेशक हम विभिन्न परिदृश्यों पर विचार कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें - टाला जाए टोक्यो ओलंपिक या हो तय समय पर,क्या कहते हैं भारतीय एथलीट?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)