ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 10: गुजरात के शेरों के सामने कोलकाता के टाइगर

सुरेश रैना की कप्तानी में गुजरात लॉयन्स की टीम ने पिछले साल अपने पहले ही सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अपने घरेलू बल्लेबाजों पर काफी हद तक निर्भर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शुक्रवार को जब आईपीएल 10 में अपना पहला मैच खेलने के लिये उतरेगी तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती गुजरात लॉयन्स के टॉप ऑर्डर से पार पाना होगा. गुजरात के पास एक से एक दिग्गज विदेशी बल्लेबाज हैं.

सुरेश रैना की कप्तानी में गुजरात लॉयन्स की टीम ने पिछले साल अपने पहले ही सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था और वो लीग मैचों में पहले स्थान पर रहे थे. यह अलग बात है कि क्वॉलीफायर्स में वो अच्छा खेल नहीं दिखा पाए और टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंचे. लेकिन, IPL-2016 की टॉप तीन टीमों में गुजरात लॉयन्स शामिल थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केकेआर ने भी गौतम गंभीर की कप्तानी में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है और पिछले साल वो टॉप चार में जगह बनाने में सफल रहे थे.

केकेआर को एक अच्छी टीम बताते हुए गुजरात के हेड कोच ब्रैड हॉज का कहना है कि गंभीर, उथप्पा और मनीष पांडे जैसे अच्छे बल्लेबाजों की वजह से केकेआर बहुत खतरनाक टीम है. साथ ही साथ उनके पास सुनील नरेन, कुलदीप यादव, उमेश यादव जैसे शानदार गेंदबाज भी हैं.

वहीं गुजरात लॉयन्स का बैटिंग ऑडर सभी टीमों में सबसे मजबूत है. उनके पास टॉप ऑर्डर में ब्रैंडन मैक्कलम, ड्वेन स्मिथ, एरोन फिंच और सुरेश रैना जैसे बल्लेबाज हैं. इन चारों ने पिछले सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाये थे.

वहीं मिडल ऑर्डर में बेहतरीन फार्म में चल रहे दिनेश कार्तिक और ईशान किशन हैं जबकि जेम्स फॉकनर जैसे बिग हिटर डेथ ओवर्स में किसी भी टीम के होश उड़ा सकते हैं.

और ज्यादा अपडेट के लिए क्विंट हिंदी की IPL 10 माइक्रोसाइट पर आइए.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×