आईपीएल 2018 में सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर जमकर जोर लगा रही हैं. सभी टीमों के कप्तान बस मैदान पर एक ही चीज चाहते हैं और वो है जीत. ऐसे में उन्हें अपने फैंस का तो खूब साथ मिल ही रहा है, साथ ही कप्तानों के घरवाले भी मैदान पर जमकर हौसला बढ़ाते दिखाई देते हैं. खासकर इन टीमों के बड़े बड़े कप्तानों की खूबसूरत बीवियां तो मैदान पर लगातार अपने पति और उसकी टीम को चीयर करने आ रही हैं. आलम ये है कि जब भी किसी टीम का कप्तान अच्छा प्रदर्शन करता है तो टीवी कैमरा सीधा ग्राउंड पर मौजूद उनकी बीवी के एक्सप्रेशन बंटोरने लगता है. कई मैचों में दोनों तरफ से स्टैंड्स में लेडीज राइवलरी देखने को मिलती है.
साक्षी धोनी हर एक मैच में मौजूद
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी तो हरएक मैच में ही नजर आती हैं. अपनी बेटी जीवा के साथ मिलकर वो धोनी को जमकर चीयर करती हैं. धोनी इस आईपीएल में बहुत अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं तो ऐसे में साक्षी के चेहरे की खुशी देखने लायक होती है. साक्षी लगातार मैदान पर बहुत तेज-तेज चीयर करती हुई और चेन्नई का झंडा फहराती नजर आती हैं.
विराट का हौसला बढ़ाने पहुंची अनुष्का
अनुष्का शर्मा को जब भी मौका मिल रहा है वो स्टेडियम में विराट का हौसला बढ़ाने पहुंच रही हैं. कई मैचों में वो कोहली और उनकी टीम आरसीबी को चीयर करती नजर आती है.
रोहित की वाइफ रितिका भी दिखती हैं स्टैंड्स में
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह भी हर एक मैच में नजर आ रही हैं. मुंबई की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही तो वो थोड़ी परेशान दिखती हैं लेकिन शनिवार रात चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद वो काफी खुश दिखाई पड़ रही थीं.
रहाणे की पत्नी राधिका भी मैदान में
राजस्थान के कप्तान अजिंक्या रहाणे को भी पूरा फैमिली सपोर्ट मिल रहा है. उनकी पत्नी राधिका अक्सर मैदान पर राजस्थान टीम को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं.
अश्विन की वाइफ प्रीति भी पंजाब की दीवानी
पंजाब के कप्तान आर अश्विन की वाइफ प्रीति नारायणन भी मैदान पर अपनी बेटी के साथ अश्विन की टीम को चीयर करती हैं. उनके भी कई फोटो वायरल हुए.
इन क्रिकेटर्स की वाइफ भी दिखती हैं मैदान पर
इन सभी बड़े कप्तानों के अलावा पंजाब के युवराज सिंह, चेन्नई के शेन वॉट्सन और हैदराबाद के शिखर धवन की पत्नियां भी मैदान पर नजर आती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)