ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2018: 119 भी नहीं बना पाई मुंबई, हैदराबाद के सामने 87 पर ऑलआउट

पिछली बार जब ये दोनों टीमें आपस में टकराई थीं तो हैदराबाद ने रोमांचक मैच में जीत दर्ज की थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई Vs हैदराबाद

मुंबई इंडियंस के लिए ये बहुत अहम मैच है. अगर वो यहां हारते हैं तो टूर्नामेंट में उनकी वापसी बहुत मुश्किल हो जाएगी. पिछली बार जब ये दोनों टीमें आपस में टकराई थीं तो हैदराबाद ने रोमांचक मैच में जीत दर्ज की थी.

11:49 PM , 24 Apr

सिर्फ 87 पर ऑलआउट मुंबई, हैदराबाद की 31 रनों से बड़ी जीत

मुंबई इंडियंस की हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार हुई है. 119 रनों का पीछा करते हुए मुंबई की टीम सिर्फ 87 रनों पर ऑलआउट हो गई. हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. खासकर सिद्धार्थ कॉल ने सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं युवा बसिल थंपी ने सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट झटके. इस हार के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है तो वहीं हैदराबाद की टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:40 PM , 24 Apr

पांड्या आउट

19 गेंद में 3 रन बनाकर हार्दिक पांड्या उट हो गए. सिद्धार्थ कॉल ने उन्हें कैच आउट कराया. यहां से हैदराबाद की जीत साफ नजर आ रही है.

मुंबई का स्कोर- 18 ओवर में 85/9, लक्ष्य- 119

0
11:36 PM , 24 Apr

राशिद खान ने फेंका मेडन ओवर

16वें ओवर में सिद्धार्थ कॉल ने हैदराबाद के दो बल्लेबाजों को आउट किया. मैक्लेघन और मार्कंडेय कॉल का शिकार बने. उसके बाद 17वें ओवर में राशिद खान ने एक भी रन नहीं दिया. हार्दिक पांड्या ने पूरा ओवर मेडन खेला.

मुंबई का स्कोर- 17 ओवर में 80/8, लक्ष्य- 119

11:24 PM , 24 Apr

30 गेंद में चाहिए 42 रन

ओपनर सूर्यकुमार यादव का संघर्ष यहां खत्म हुआ. यादव 34 रन बनाकर बसिल थंपी की गेंद पर आउट हुए. हार्दिक पांड्या अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.

मुंबई का स्कोर- 15 ओवर में 77/6, लक्ष्य- 119

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 24 Apr 2018, 7:51 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×