ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2018: दिल्ली ने तोड़ा मुंबई का सपना, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर MI

मुंबई के लिए प्लेऑफ तो वहीं दिल्ली के लिए सम्मान की लड़ाई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई VS दिल्ली

मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस आज दिल्ली डेयरडेविल्स से उसके घर फिरोजशाह कोटला मैदान पर भिड़ेगी. यह मैच मुंबई के लिए प्लेऑफ का रास्ता है. जीत उसके आईपीएल के अंतिम-4 के दरवाजे खोल देगी तो वहीं हार उसे मायूस कर देगी. अपने पिछले मैच में मुंबई ने पंजाब को रोमांचक मुकाबले में तीन रन से मात दी थी. इस मैच में केरन पोलार्ड ने अर्धशतक जमाया था जिससे मुंबई को राहत मिली थी.

दिल्ली की बात की जाए तो उसके लिए यह मैच सम्मान की लड़ाई के सिवाए कुछ नहीं है. अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रहने वाली इस टीम की बल्लेबाजी युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत के जिम्मे है जिन्होंने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है.

8:03 PM , 20 May

दिल्ली की शानदार जीत, मुंबई की टीम आईपीएल 2018 से बाहर

दिल्ली ने मुंबई का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ दिया है. बेहद अहम मैच में दिल्ली ने मुंबई को 11 रनों से मात दी और आईपीएल 2018 में उनके सफर पर पूर्ण विराम लगा दिया. मुंबई को जीत के लिए 175 रनों की दरकार थी लेकिन वो भरपूर प्रयास के बाद 163 के स्कोर तक ही पहुंच पाए. मुंबई को हर हाल में जीत चाहिए थी लेकिन वो नाकाम रहे. पिछले साल के चैंपियन मुंबई इंडियंस के फैंस बेहद निराश हैं तो वहीं 11वां सीजन अपने घरेलू दर्शकों के सामने जीत के साथ खत्म करने पर दिल्ली डेयरडेविल्स खासे खुश हैं.

अब जो प्लेऑफ की आखिरी जगह है उसके लिए दो दावेदार बचे हैं- राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब. पंजाब की राह यहां थोड़ी मुश्किल है क्योंकि अगर उन्हें प्लेऑफ में पहुंचना है तो चेन्नई कोे हर हाल में 53 से ज्यादा रनों से हराना होगा वरना राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:59 PM , 20 May

बोल्ट ने दिए सिर्फ 5 रन

19वें ओवर में लेफ्ट आर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट ने सिर्फ 5 रन दिए और मयंक मार्कंडेय को बोल्ड किया, अब मुंबई को आखिरी ओवर में 18 रनों की जरूरत है. स्ट्राइक बेन कटिंग के पास है और गेंद हर्षल पटेल के हाथ में है.

मुंबई का स्कोर- 19 ओवर में 157/8, लक्ष्य- 175

0
7:50 PM , 20 May

बेन कटिंग ने मुंबई की जान में डाली जान

कटिंग ने पारी के 18वें ओवर में लायम प्लंकिट को 15 रन मारे. कटिंग ने 2 चौके और 1 लंबा छक्का लगाया.

मुंबई का स्कोर- 18 ओवर में 80/5, लक्ष्य- 175

7:34 PM , 20 May

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या भी आउट

7 गेंदों के भीतर ये दोनों ही खिलाड़ी पवेलियन लौट गए हैं. पहले रोहित बाउंड्री पर मैक्सवेल और बोल्ट की जोड़ी के हाथों लपके गए और फिर उसके बाद अमित मिश्रा ने अपनी फिरकी में हार्दिक पांड्या को फंसाया. रोहित ने 13 तो पांड्या ने 27 रन बनाए. मुंबई की आखिरी उम्मीद अब बस बेन कटिंग हैं.

मुंबई का स्कोर- 15 ओवर में 122/7, लक्ष्य- 175

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 20 May 2018, 3:31 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें