विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर' (RCB) के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जग गई है. मंगलवार को आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 14 रन से हराकर अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गई.
जीत के लिए 168 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को 'टीम विराट' के गेंदबाजों ने 153 रन पर ही रोक दिया. आखिरी ओवरों के दौरान आरसीबी के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.
टिम साउदी (2/25) और मोहम्मद सिराज (2/28) ने मैच के आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की. इसके अलावा उमेश यादव (2/29) ने मुंबई को 153/7 पर रोकने के लिए शुरुआती दो विकेट लिए थे. आरसीबी की ओर से न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्रांडहोम (23) नाबाद रहे.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ओपनर बल्लेबाज मनन वोहरा ने अच्छी शुरुआत की थी. इन्होंने 31 गेंदों पर सर्वाधिक 45 रन का स्कोर बनाया था. कप्तान कोहली ने ब्रेंडन मैक्कलम के साथ 60 रनों की पार्टनरशिप की और बैंगलोर का स्कोर 100 के पार ले गए थे. कोहली ने खुद 26 गेंद पर 32 रन बनाए. इसके साथ ही कोहली सुरेश रैना को पछाड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
आईपीएल में विराट कोहली ने 157 मैचों में 130.42 स्ट्राइक रेट के साथ 4767 रन बना लिए हैं. जबकि 168 मैचों में सुरेश रैना ने 139.02 स्ट्राइक रेट के साथ 4745 रन बनाए हैं. कोहली और रैना दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में अपनी संबंधित टीमों के लिए शानदार स्कोर कर रहे हैं.
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी माहिर हैं. हार्दिक पांड्या को छोड़कर, जिन्होंने 42 गेंदों पर 50 रन बनाए, मुंबई के बाकी बल्लेबाज आरसीबी गेंदबाजों के आगदे नहीं टिक पाए. हार्दिक ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का भी जड़ा.
मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी में भी हार्दिक पांड्या स्टार खिलाड़ी रहे. मनदीप सिंह, विराट कोहली और वाशिंगटन सुंदर जैसे बड़े धुरंधर हार्दिक पांड्या की गेंद के आगे नहीं टिक सके. इन्होंने तीन ओवरों में 28 रन देकर तीन विकेट लिए. ये आईपीएल में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.
इस जीत के साथ, आरसीबी के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जाग गई है. क्योंकि मुंबई के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है. वहीं मुंबई इंडियंस सातवें स्थान पर है. मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे सभी छह मैचों को जीतना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- IPL 2018: ये 5 भारतीय खिलाड़ी शायद अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)