ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: रसेल की चुनौती, कहा- मैं नहीं करता किसी गेंदबाज की परवाह

बंगलुरु में RCB के खिलाफ KKR की जीत के हीरो थे रसेल.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में अब तक धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने लीग के गेंदबाजों को चेतावनी जारी की है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से पहले रसेल ने कहा है कि वो किसी गेंदबाज की परवाह नहीं करते. रसेल ने IPL में अभी तक लगभग सभी टीमों के खिलाफ धुंआधार बैटिंग कर KKR की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलर्स की नहीं कोई फिक्र

अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ से बात करते हुए रसेल ने कहा कि वो गेंदबाजों की चिंता नहीं करते, बल्कि गेंदबाज उनके बारे में सोचते हैं. रसेल ने अपनी बैटिंग के बारे में बात करते हुए कहा-

मैं किसी गेंदबाज की फिक्र नहीं करता. गेंदबाज मेरे बारे में चिंता करते हैं. मैं आउट होने से नहीं डरता, फेल होने से भी नहीं डरता. अगर आप आउट होने से डरते हो, तो आप सही से शॉट नहीं मार पाओगे और मैं ऐसा नहीं हूं. किसी गेंदबाज को छक्का मारने के लिए मैं खराब गेंद का इंतजार नहीं करता.
आंद्रे रसेल

बॉलर्स को बख्शना पसंद नहीं

रसेल ने कहा कि वो किसी भी गेंदबाज को बख्शने के बारे में नहीं सोचते. रसेल ने कहा- “मैं सिर्फ एक तरह से खेलता हूं और वो है पॉजिटिव रहो. मैं इस मामले में क्रूर हूं. मैं ऐसा नहीं सोचता कि चलो ठीक है और फिर कुछ बॉलर्स को आराम से खेलने लगूं. मैं हमेशा टीम के लिए कुछ करना चाहता हूं.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रसेल की बातें IPL-12 में उनकी बैटिंग में दिखी भी हैं. इस सीजन में रसेल अभी तक 8 मैचों में 312 रन बना चुके हैं. रसेल ने 30 छक्के भी ठोके हैं. ये इस सीजन में सबसे ज्यादा हैं. इतना ही नहीं, इस दौरान रसेल का स्ट्राइक रेट 213.69 रहा है और इसमें भी वो सबसे ऊपर हैं.

रसेल ने बैंगलोर के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में भी RCB के हाथों से जीत छीन ली थी. उस मैच में रसेल ने अंतिम ओवरों में सिर्फ 13 गेंद पर 7 छक्कों की मदद से तूफानी 48 रन बना डाले थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×