ADVERTISEMENTREMOVE AD

जूनियर हॉकी विश्व कप: कांस्य पदक के मैच में फ्रांस से हारा पूर्व चैंपियन भारत

भारत की ओर से केवल सुदीप ही गोल करने में सफल रहे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व चैंपियन भारत को रविवार को 2021 एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप(Junior Hockey World Cup 2021) में कांस्य पदक के मैच में फ्रांस के खिलाफ 1-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा.

भारत पहले दो स्थान की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका था. कम से कम कांस्य पदक जीतकर भारत पूर्व चैंपियन होने के नाते अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखना चाहता था लेकिन भारत की ये चाह पूरी नहीं हो सकी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस ने भारत को 1-3 से हरा दिया जिसके बाद भारत पदक की दौड़ से भी बाहर हो गया और बिना पदक के ही प्रतियोगिता में संतोष करना पड़ा.

मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले फ्रांसीसी कप्तान टिमोथी क्लेमेंट ने कलिंग स्टेडियम में भारत के खिलाफ हैट्रिक बनाकर फ्रांस को कांस्य पदक दिलाया.

भारत की तरफ से सिर्फ एक गोल

भारत की ओर से केवल सुदीप ही गोल करने में सफल रहे, जबकि क्लेमेंट हॉकी के अपने शानदार प्रदर्शन से मैच में हैट्रिक लेने में सफल रहे.

इससे पहले भारत को दूसरे सेमीफाइनल में छह बार की खिताबी विजेता जर्मनी से 2-4 से हार का सामना करना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×