ADVERTISEMENTREMOVE AD

Legends League: कौन से दिग्गज शामिल, गांगुली के सामने कौन, मैच कब? जानिए सब कुछ

legends league cricket: भारत की आजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में ये मैच खेला जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. गांगुली लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League) के एक खास मैच में इंडिया महाराजा की तरफ से खेलेंगे.

16 सितंबर को रेस्ट ऑफ वर्ल्ड के खिलाफ होने वाले इस मैच में वह कप्तानी करते दिखेंगे. उनके सामने वर्ल्ड जाएंट्स के कप्तान इयन मॉर्गन होंगे. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है क्योंकि वह एक बार फिर दादा को ईडन गार्डन में खेलते हुए देख पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस मैच में इंडिया महाराज की ओर से गांगुली के अलावा पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह और पठान भाई भी खेलेंगे. वहीं, वर्ल्ड जाएंट्स की तरफ से इयोन मॉर्गन, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस, सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

दरअसल, इस मैच का आयोजन भारत के आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर किया जा रहा है. पहले खबर थी यह मैच 22 अगस्त को खेला जा सकता है, लेकिन मौजूदा समय में चल रहे अंतरराष्ट्रीय और लीग मैचों के कारण कई खिलाड़ियों के खेलने पर संशय था. जिस कारण अब यह मैच लेजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन के आयोजन से एक दिन पहले खेला जाएगा.

छह शहरों में होंगे LLC के मैच 

16 सितंबर को इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के मैच के बाद 17 सितंबर से लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे सीजन की शुरुआत होगी. 22 दिनों तक चलने वाले इस लीग के मैच भारत के 6 शहरों में खेले जाएंगे.

इस बार लीग में 4 टीमें हिस्सा ले रही है, जिनके बीच 15 मैच खेले जाएंगे. यह सभी मैच कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, जोधपुर, कटक और राजकोट में खेले जाएंगे.
0

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने पर संशय

इसी साल जनवरी में पहली बार आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में तीन टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें इंडिया महाराजा, वर्ल्ड जाएंट्स और एशिया लायंस की टीमें शामिल थी. जिस दौरान एशिया लायंस की टीम की तरफ से कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खेले थे. हालांकि, पिछली बार यह टूर्नामेंट ओमान में आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार यह भारत में होना है. ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं है.

इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स की टीम

ईडन गार्डंस में होने वाले खास मैच में वर्ल्ड जाएंट्स की तरफ से 10 देशों के खिलाड़ी खेलेंगे. जिसकी कप्तानी पूर्व इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन करेंगे.

इंडिया महाराजा: सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा.

वर्ल्ड जाएंट्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली , केविन ओ'ब्रायन, दिनेश रामदीन.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×