चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 40) और कप्तान विराट कोहली (34) की सधी हुई साझेदारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं और अब भारत के पास 166 रनों की लीड है. एडिलेड ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा और अजिंक्य रहाणे (1*) नाबाद लौटे हैं. भारत ने टी-ब्रेक तक दो विकेट के नुकसान पर 86 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया था. इसके बाद, तीसरे सत्र में मेहमान टीम ने 65 रन जोड़े.
पुजारा ने कोहली के साथ तीसरे सेशन में 71 रनों की साझेदारी कर टीम को 147 के स्कोर तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर नेथन लॉयन ने कोहली को एरॉन फिंच के हाथों कैच आउट करा भारत का तीसरा विकेट गिराया.
इससे पहले ओपनर्स मुरली विजय और केएल राहुल ने भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. मुरली विजय 18 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. केएल राहुल ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की और 67 गेंदों में 44 रन बनाए. वो जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए.
पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया की टीम 235 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है. भारत ने पहली पारी में 250 रन बनाए थे तो उस लिहाज से टीम इंडिया को 15 रनों की लीड मिली. तीसरे दिन बारिश की वजह से खेल थोड़ा देरी से शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 191/7 से आगे खेलना शुरू किया.
204 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका लगा जब मिचेल स्टार्क को बुमराह ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट करवाया. स्टार्क ने अपनी टीम के लिए 15 रनों का योगदान दिया. उसके बाद ट्रेविस हेड और नेथन लॉयन के बीच 31 रनों की बहुत अच्छी साझेदारी हुई. लॉयन ने कई आकर्षक शॉट लगाए. आखिर में शमी ने लगातार दो गेंदों पर ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत कर दिया. हेजलवुड तो खाता भी नहीं खोल पाए तो वहीं ट्रेविस हेट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 72 रन बनाए.
भारत की ओर से आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 तो वहीं ईशांत और शमी को 2-2 विकेट मिले.
दूसरे दिन गेंदबाजों का रहा अच्छा प्रदर्शन
इससे पहले पहले दिन 250/9 के स्कोर के बाद टीम इंडिया मैच के दूसरे दिन एक भी रन नहीं जोड़ पाई और 250 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को जबरदस्त झटका लगा जब पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही एरॉन फिंच(0) को ईशांत शर्मा ने बोल्ड कर दिया. उसके बाद ख्वाजा और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (26) ने कुछ देर संभलकर खेलने की कोशिश की. दोनों ने 20.4 ओवर में 45 रन जोड़े. आर अश्चिन को 12वें ओवर में गेंद सौंपी गई जिसने हैरिस को परेशान किया. लंच से पहले हैरिस(26) को अश्विन ने सिली प्वाइंट पर लपकवाया. लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 57/2 था.
लंच के बाद भी अश्विन ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया और शॉन मार्श को बोल्ड कर दिया. मार्श सिर्फ दो रन बना पाए. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59/3 था. इसके बाद ख्वाजा और हैंडस्कॉम्ब ने स्कोर को 87 रनों तक पहुंचाया जहां ऑस्ट्रेलिया को ख्वाजा(28) के रूप में चौथा झटका लगा. टी-ब्रेक के तुरंत बाद जसप्रीत बुमराह ने पीटर हैंडस्कॉम्ब को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया है. हैंडस्कॉम्ब ने 34 रनों की पारी खेली. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को ईशांत ने पंत के हाथों कैच आउट करवाया. टिम पेन ने सिर्फ 5 रन बनाए. 7वें विकेट के तौर पर पैट कमिंस(10) आउट हुए. बुमराह ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)