ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvAUS: एडिलेड टेस्ट जीता भारत, 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में विजय

चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया ने 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच जीता है. 2018 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हरा दिया है. एडिलेड के मैदान पर खेले गए इस टेस्ट मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया अब 4 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारत से मिले 323 रनों के लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम 291 रनों पर ऑलआउट हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आपको बता दें कि आखिरी बार भारत ने कंगारू धरती पर साल 2008 में पर्थ में टेस्ट मैच जीता था. उसके बाद दो दौरे हो चुके हैं लेकिन कोई जीत नसीब नहीं हुई. अब एडिलेड में टीम इंडिया ने जीत का सूखा खत्म किया है.

आखिरी विकेट के तौर पर जोश हेजलवुड आउट हुए. आर अश्विन की गेंद पर हेजलवु़ड स्लिप में केएल राहुल के हाथों लपके गए. आखिरी विकेट के लिए नेथन लॉयन (38*) और हेजलवुड(13) ने अच्छी साझेदारी करते हुए 32 रन जोड़ दिए. टीम इंडिया के चेहरे पर हल्की हल्की परेशानी दिखने लगी थी तभी अश्विन की गेंद पर ड्राइव करते हुए जोश हेजलवुड स्लिप में लपके गए. इसी के साथ टीम इंडिया का जीत का जश्न शुरू हो गया.

इससे पहले मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए थे. ट्रेविस हेड (11) और शॉन मार्श (31) नाबाद थे.

चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है 
शॉन मार्श को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह
(फोटो: AP)

इसके बाद सोमवार को पांचवें और आखिरी दिन टीम की पारी को आगे बढ़ाने उतरे हेड और मार्श ने 31 रन ही जोड़े थे और टीम को 115 के स्कोर पर पहुंचाया था कि इसी स्कोर पर ईशांत शर्मा ने मेजबान टीम को दिन का पहला झटका दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले हेड इस बार अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और ईशांत की गेंद पर अजिंक्य रहाणे के हाथों लपके गए. हेड ने 14 रन बनाए.

इसके बाद मार्श ने कप्तान पेन के साथ पारी को संभालने की कोशिश करते हुए 41 रन ही जोड़े थे कि जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया. उन्होंने टीम की उम्मीद बने मार्श को 156 के स्कोर पर विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. मार्श ने अपनी पारी में 166 गेंदों पर पांच चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब भी 167 रनों की जरूरत थी. यहां कप्तान पेन मेजबान टीम के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आए और उन्होंने पहले सेशन की समाप्ति तक कोई और नुकसान किए बगैर 30 रन जोड़कर टीम को 186 के स्कोर तक पहुंचा दिया. लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 186 रन था.

लंच के बाद सिर्फ एक रन ही खाते में जुड़ा था कि कप्तान टिम पेन आउट हो गए. टिम पेन को जसप्रीत बुमराह ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. पेन ने 41 रन बनाए.उसके बाद हालांकि मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने टीम इंडिया की धड़कनें बढ़ाईं, दोनों ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 41 रन जोड़ डाले लेकिन उसके बाद मोहम्मद शमी ने स्टार्क को आउट कर टीम इंडिया को 8वीं सफलता मिली. स्टार्क 28 रन बनाकर आउच हुए. 9वें विकेट के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई पुछल्लों ने भारतीय गेंदबाजों को इंतजार करवाया. 259 के स्कोर पर पैट कमिंस 28 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर कोहली के हाथों स्लिप में लपके गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×