ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvAUS: कोहली-रहाणे ने ठोके अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच में खेल का दूसरा दिन, जानिए LIVE UPDATES

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स तक भारत ने 3 विकेट खोकर 172 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट कोहली (82*) और अजिंक्य रहाणे(51*) नॉटआउट हैं. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 326 रनों के स्कोर से भारत अभी 154 रन पीछे है. चौथे विकेट के लिए कोहली और रहाणे ने 90 रनों की साझेदारी कर ली है.

इससे पहले दिन के पहले सेशन में ही भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों की पारी को 323 के स्कोर पर खत्म किया. ईशांत शर्मा ने कुल 4 विकेट लिए. इसके अलावा उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और हनुमा विहारी को 2-2 विकेट मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 277 रन बना लिए थे. उसके बाद दूसरे दिन सुबह के सेशन में उमेश यादव ने पैट कमिंस(19) को बोल्ड किया और उसके दो गेंद बाद जसप्रीत बुमराह ने टिम पेन(38) को एलबीडब्ल्यू कर दिया. 7वें विकेट के लिए कमिंस और पेन ने 59 रन जोड़े थे. उसके बाद 9वें विकेट के लिए स्टार्क और नेथन लॉयन(9*) ने 16 रन जोड़े लेकिन लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर ईशांत ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेट दिया.

इससे बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर मुरली विजय(0) और केएल राहुल(2) सस्ते में पवेलियन लौट गए. भारत का स्कोर 8/2 था. उसके बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान कोहली के बीच 74 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई. जब टीम का स्कोर 82 था तो पुजारा स्टार्क की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. उन्होंने 24 रन बनाए.

पहले दिन के खेल में क्या-क्या हुआ?

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने बल्ले से दूसरे टेस्ट में अच्छी शुरुआत की. दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक जमाए और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए 112 रन जोड़े. मार्कस हैरिस(70) और एरॉन फिंच(50) ने बल्ले से दम दिखाया. भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलवाई, उन्होंने एरॉन फिंचको एलबीडब्ल्यू किया. इसके बाद उस्मान ख्वाजा को उमेश यादव ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. ख्वाजा ने सिर्फ 5 रन बनाए. मार्कस हैरिस काफी आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन पार्टटाइम स्पिनर हनुमा विहारी ने उन्हें चौंकाते हुए रहाणे के हाथों कैच आउट करवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 3 विकेट 22 रन के भीतर गंवा दिए और टीम इंडिया को मैच में वापसी का मौका दे दिया. टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 145/3 था.

इसके बाद दिन के आखिरी सेशन में भारतीय गेंदबाजों की शानदार शुरुआत हुई. 148 के स्कोर पर पीटर हैंड्सकॉम्ब(7) ईशांत शर्मा की गेंद पर लपके गए.

उसके बाद शॉन मार्श और ट्रेविस हेड टीम इंडिया के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. दोनों ही बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए 84 रन जोड़े. जब लग रहा था कि ये साझेदारी ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की ओर लेकर जा रही है तो तभी सरप्राइज गेंदबाज हनुमा विहारी ने मार्श को स्लिप में खड़े रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया. उसके थोड़ी देर बाद हेड(58) ने ईशांत की गेंद पर थर्डमैन में खड़े शमी को कैच दे दिया. उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 251/6 हो गया.

आपको बता दें कि इस मैच के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं. चोटिल रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा की जगह पर प्लेइंग-XI में उमेश यादव और हनुमा विहारी को शामिल किया गया है. इस मैच में टीम इंडिया 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया है.

ये रही दो टीमें:

ऑस्ट्रेलिया टीम : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नेथन लॉयन और जोश हेजलवुड

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव.

सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से मात दी थी और सीरीज में बढ़त बनाई. ये पहली बार है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज का पहला टेस्ट मैच ही जीत लिया हो. आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 10 साल बाद टेस्ट जीत दर्ज की है, इससे पहले आखिरी बार भारत ने साल 2008 में पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें