ADVERTISEMENTREMOVE AD

India v England: एक पारी और 159 रनों से हारा भारत, 130 पर ऑलआउट

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है दूसरा टेस्ट मैच

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट की Highlights

स्नैपशॉट

पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धुल गया

दूसरे दिन इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता

भारत की खराब बल्लेबाजी सिर्फ 35.2 ओवर में 107 पर ऑलआउट

पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 20 रन देकर झटके 5 विकेट

तीसरे दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी, भारत ने 131 पर गिरा दिए 5 विकेट

छठे विकेट के लिए क्रिस वोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने बनाई 189 रनों की साझेदारी

वोक्स ने ठोका करियर का पहला शतक और बेयरस्टो ने बनाए 93 रन, तीसरे दिन इंग्लैंड- 357/6

चौथे दिन इंग्लैंड ने 396/7 पर पारी घोषित की, वोक्स नाबाद 137 पर पवेलियन लौटे

भारत पर इंग्लैंड की 289 रनों की लीड

दूसरी पारी में भारत सिर्फ 130 पर ऑलआउट, एंडरसन-ब्रॉड ने झटके 4-4 विकेट

भारत की पारी और 159 रनों से हार

क्रिस वोक्स बने मैन ऑफ द मैच

10:19 PM , 12 Aug

130 पर ऑलआउट भारत, लॉर्ड्स टेस्ट में एक पारी और 159 रनों से हार

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार मिली है. भारत ने ये मैच एक पारी और 159 रनों के अंतर से गंवा दिया है. दूसरी पारी में इंग्लैंड की 289 रनों की लीड का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 130 रन ही बना पाए. इससे पहले पहली पारी में भारत ने सिर्फ 107 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 396/7 रन बनाकर पारी घोषित की थी. आखिरी विकेट ईशांत शर्मा के रूप में गिरा और लेग स्लिप में एंडरसन की गेंद पर लपके गए. आर अश्विन (33*) नाबाद रहे.

इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने 4-4 विकेट झटके तो वहीं क्रिस वोक्स को दो विकेट मिले.

भारत का स्कोर- 107, 130

इंग्लैंड- 396/7

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:03 PM , 12 Aug

मोहम्मद शमी को एंडरसन ने किया एलबीडब्ल्यू

दूसरी पारी में भारत का स्कोर- 125/9, इंग्लैंड से 164 रन पीछे

पहली पारी- भारत 107, इंग्लैंड 396/7

0
9:57 PM , 12 Aug

जीत से दो विकेट दूर इंग्लैंड

जेम्स एंडरसन की एक शानदार इनस्विंग गेंद पर कुलदीप यादव बोल्ड हो गए हैं. कुलदीप अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

दूसरी पारी में भारत का स्कोर- 121/8, इंग्लैंड से 168 रन पीछे

पहली पारी- भारत 107, इंग्लैंड 396/7

9:45 PM , 12 Aug

पांड्या आउट

ऑलराउंडर क्रिस वोक्स बल्ले से कमाल करने के बाद अब गेंद से भी धमाल कर रहे हैं. वोक्स ने हार्दिक पांड्या और अश्विन की जोड़ी को तोड़ दिया है. पांड्या वोक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इंग्लैंड की अपील पर अंपायर ने पांड्या को नॉटआउट करार दिया था लेकिन फिर इंग्लिश टीम ने रिव्यू लिया, जहां पांड्या साफ आउट दिख रहे थे. पांड्या और अश्विन के बीच 7वें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई.

दूसरी पारी में भारत का स्कोर- 116/7, इंग्लैंड से 173 रन पीछे

पहली पारी- भारत 107, इंग्लैंड 396/7

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 10 Aug 2018, 3:31 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें