भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिली. लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत को दूसरी पारी में 464 रनों का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में भारत 345 रनों पर ऑलआउट हो गया. केएल राहुल (149) और ऋषभ पंत(114) ने टीम इंडिया को जिताने की भरसक कोशिश की लेकिन मेजबान टीम ने अपना परचम लहराया. भारत को इस 5 मैचों की सीरीज में 1-4 से हार मिली. इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक का ये आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच था और उन्होंने अपने करियर की आखिरी पारी में शतक लगाया.
जनिए भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच की live score update
टीम इंडिया की 118 रनों से हार
इंग्लैंड से मिले 464 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए 345 पर ऑलआउट टीम इंडिया
दूसरी पारी में केएल राहुल (149) और ऋषभ पंत(114) ने खेलीं शतकीय पारियां
इंग्लैंड ने दूसरी पारी 423/8 पर घोषित की
दूसरी पारी में एलिस्टर कुक(147) और जो रूट(125) ने खेली शतकीय पारियां
पहली पारी में इंग्लैंड-332 रन, भारत ने बनाए 292 रन
भारत 345 पर ऑलआउट, टीम इंडिया की हार
और आखिरकार इस बेहद रोमांचक मैच में टीम इंडिया की हार हुई. एंडरसन ने एक अंदर आती गेंद पर मोहम्मद शमी(0)को बोल्ड किया और भारत 5 मैचों की सीरीज 1-4 से हार गया.
भारत का स्कोर- 345/10, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
भारत का गिरा 9वां विकेट, जडेजा आउट
ऑलराउंडर तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने भारत को हार की ओर धकेल दिया है. उन्होंने रवींद्र जडेजा को कीपर के हाथों कैच आउट करवाया. जडेजा ने 46 गेंदों में 13 रन बनाए.
भारत का स्कोर- 345/9, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292
ईशांत शर्मा भी लौटे पवेलियन
सैम कुरेन ने भारत को जोरदार झटका दे दिया है. ईशांत शर्मा के रूप में भारत का 8वां विकेट गिर गया है. कुरेन की गेंद पर ईशांत विकेटकीपर के हाथों लपके गए. ईशांत ने 24 गेंदों पर 5 रन बनाकर अच्छा संघर्ष किया.
पंत भी बने राशिद का शिकार
इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद पूरे टूर्नामेंट में बहुत ही साधारण गेंदबाज दिखे लेकिन पांचवें टेस्ट के आखिरी सेशन में उन्हें पिच के पास बने हुए रफ से काफी मदद मिल रही है. वो लगातार गेंदों को बहुत तेजी से टर्न करा रहे हैं और इस बीच उन्होंने भारत की उम्मीद ऋषभ पंत को आउट कर दिया. बाउंड्री न मिलने से परेशान पंत ने आगे बढ़कर एक महंगा शॉट खेला और लॉन्ग ऑफ पर लपके गए. पंत की ये साहसिक पारी 114 के स्कोर पर खत्म हुई. दिन के खेल में अभी 15 ओवर बाकी हैं.
भारत का स्कोर- 341/8, लक्ष्य- 464
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d
पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292