ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Eng: कुक को मिला शानदार फेयरवेल, 4-1 से सीरीज जीता इंग्लैंड

लंदन के ओवल मैदान में सीरीज का 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है, भारत सीरीज में 1-3 से पीछे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिली. लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत को दूसरी पारी में 464 रनों का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में भारत 345 रनों पर ऑलआउट हो गया. केएल राहुल (149) और ऋषभ पंत(114) ने टीम इंडिया को जिताने की भरसक कोशिश की लेकिन मेजबान टीम ने अपना परचम लहराया. भारत को इस 5 मैचों की सीरीज में 1-4 से हार मिली. इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक का ये आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच था और उन्होंने अपने करियर की आखिरी पारी में शतक लगाया.

स्नैपशॉट

जनिए भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच की live score update

टीम इंडिया की 118 रनों से हार

इंग्लैंड से मिले 464 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए 345 पर ऑलआउट टीम इंडिया

दूसरी पारी में केएल राहुल (149) और ऋषभ पंत(114) ने खेलीं शतकीय पारियां

इंग्लैंड ने दूसरी पारी 423/8 पर घोषित की

दूसरी पारी में एलिस्टर कुक(147) और जो रूट(125) ने खेली शतकीय पारियां

पहली पारी में इंग्लैंड-332 रन, भारत ने बनाए 292 रन

10:00 PM , 11 Sep

भारत 345 पर ऑलआउट, टीम इंडिया की हार

और आखिरकार इस बेहद रोमांचक मैच में टीम इंडिया की हार हुई. एंडरसन ने एक अंदर आती गेंद पर मोहम्मद शमी(0)को बोल्ड किया और भारत 5 मैचों की सीरीज 1-4 से हार गया.

भारत का स्कोर- 345/10, लक्ष्य- 464

दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d

पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:56 PM , 11 Sep

भारत का गिरा 9वां विकेट, जडेजा आउट

ऑलराउंडर तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने भारत को हार की ओर धकेल दिया है. उन्होंने रवींद्र जडेजा को कीपर के हाथों कैच आउट करवाया. जडेजा ने 46 गेंदों में 13 रन बनाए.

भारत का स्कोर- 345/9, लक्ष्य- 464

दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d

पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292

9:48 PM , 11 Sep

ईशांत शर्मा भी लौटे पवेलियन

सैम कुरेन ने भारत को जोरदार झटका दे दिया है. ईशांत शर्मा के रूप में भारत का 8वां विकेट गिर गया है. कुरेन की गेंद पर ईशांत विकेटकीपर के हाथों लपके गए. ईशांत ने 24 गेंदों पर 5 रन बनाकर अच्छा संघर्ष किया.

9:13 PM , 11 Sep

पंत भी बने राशिद का शिकार

इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद पूरे टूर्नामेंट में बहुत ही साधारण गेंदबाज दिखे लेकिन पांचवें टेस्ट के आखिरी सेशन में उन्हें पिच के पास बने हुए रफ से काफी मदद मिल रही है. वो लगातार गेंदों को बहुत तेजी से टर्न करा रहे हैं और इस बीच उन्होंने भारत की उम्मीद ऋषभ पंत को आउट कर दिया. बाउंड्री न मिलने से परेशान पंत ने आगे बढ़कर एक महंगा शॉट खेला और लॉन्ग ऑफ पर लपके गए. पंत की ये साहसिक पारी 114 के स्कोर पर खत्म हुई. दिन के खेल में अभी 15 ओवर बाकी हैं.

भारत का स्कोर- 341/8, लक्ष्य- 464

दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर- 423/8d

पहली पारी- इंग्लैंड 332, भारत 292

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 07 Sep 2018, 3:47 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×