ADVERTISEMENTREMOVE AD

शास्त्री का जवाब, धोनी पर कमेंट करने वाले पहले अपना करियर देखें

वी.वी.एस. लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, अजीत अगरकर समेत कुछ क्रिकेटर धोनी के टी20 भविष्य पर सवाल उठा रहे थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टीम के चीफ कोच रवि शास्त्री एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के सपोर्ट में आए हैं. शास्त्री ने कहा है कि दो बार के वर्ल्ड कप विजेता पूर्व कप्तान के खेल पर सवाल उठाने वाले पहले अपने करियर को देखें.

एक तरफ जहां कुछ लोग धोनी को टी-20 फॉर्मेट छोड़ने के लिए कह रहे हैं, वहीं इन बातों से रवि शास्त्री नाखुश हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी वी.वी.एस. लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, अजीत अगरकर समेत कुछ क्रिकेटर धोनी के टी20 भविष्य पर सवाल उठा रहे थे.

राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में भारतीय टीम को 40 रनों से मिली हार के बाद भारतीय टीम में धोनी के शामिल होने पर सवाल खड़े होने लगे थे. दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने धोनी की स्ट्राइक रेट और बड़े शॉट पर सवालिया निशान उठाए थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
लोगों को धोनी पर कमेंट करने से पहले अपना करियर देखना चाहिए. पूर्व कप्तान धोनी में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है और ये टीम का दायित्व है कि वो इस महान क्रिकेटर का समर्थन करे.
रवि शास्त्री

उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा टीम का कल्चर परफाॅर्मेंस और क्वॉलिटी पर आधारित होती है. चाहे विकेट के पीछे हो या बल्ले से परफाॅर्मेंस देने की बात हो, मैदान पर धोनी से बेहतर कोई नहीं है.

टीम इंडिया कोलकाता में 16 नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया का चीफ कोच बनने के बाद रवि शास्त्री की ये पहली होम टेस्ट सीरीज होगी.

टेस्ट सीरीज को लेकर कोच शास्त्री ने कहा, ‘टीम इंडिया हमेशा मैदान पर जीतने के लिए ही जानी जाती है. हम उम्मीद करते हैं साउथ अफ्रीका दौरे से डेढ़ महीने पहले इस सीरीज में जीत दर्ज करें.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×