ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैरी कॉम ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, PM ने दी बधाई

उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में 5वां गोल्ड मेडल हासिल किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में बुधवार को अपना जलवा दिखाया. मैरी कॉम ने 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में नॉर्थ कोरिया ह्यांग मि किम को मात देकर गोल्ड पर कब्जा जमाया.

इसी के साथ उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में 5वां गोल्ड मेडल हासिल कर लिया. हालांकि, इस टूर्नामेंट में 48 किलोग्राम वर्ग में ये उनका पहला गोल्ड मेडल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पांचवी बार गोल्ड
इस स्पर्धा में नॉर्थ कोरिया की मुक्केबाज को 5-0 से मात देकर ओलंपिक की ब्राॅन्ज मेडल विनर मैरी कॉम ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पांचवी बार गोल्ड मेडल जीता है. वो छह में से पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं.

2014 एशियाई खेलों के बाद ये मैरी कॉम का पहला अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल है और एक साल में उनका पहला मेडल है.

राज्यसभा सांसद, 35 साल की मैरी कॉम पांच साल तक 51 किलो में भाग लेने के बाद 48 किलोवर्ग में लौटी थीं. मैरी कॉम ने सेमीफाइनल में जापान की सुबासा कोमुरा को 5-0 से हराया था.

पीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

मैरी काॅम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “भारत आपकी उपलब्धि पर उत्साहित है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×