मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की फिल्म- सचिन अ बिलियन ड्रीम्स बड़े पर्दे पर उतर चुकी है. सचिन के फैंस को ये फिल्म बहुत ज्यादा पसंद भी आ रही है. शुक्रवार (26 मई को ) फिल्म के रिलीज होने से पहले 24 मई को मुंबई में सचिन ने एक वर्ल्ड प्रीमियर रखा, जिसमें बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों के अलावा पूरी टीम इंडिया भी प्रीमियर देखने पहुंची.
विराट कोहली, युवराज सिंह, अमिताभ बच्चन समेत सभी ने सचिन की मूवी की जमकर तारीफ की लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी फिल्म को देखकर थोड़े से मायूस हो गए.
ऐसा नहीं है कि माही को फिल्म पसंद नहीं आई , धोनी ने फिल्म को मस्ट वॉच बताया. लेकिन फिल्म में कुछ ऐसा था, जिसे देखकर धोनी को एहसास हुआ कि काश वो उनके पास भी होता.
दरअसलस, सचिन की ये पूरी फिल्म उनके क्रिकेट जीवन के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ पर भी रौशनी डालती है. सचिन के परिवार, उनके रिश्तेदार, दोस्तों संग के कई पर्सनल वीडियो को इस फिल्म में दिखाया गया है और बस यही बात धोनी को मायूस कर गई.
धोनी ने फिल्म का रिव्यू करते हुए बताया कि फिल्म में जो सबसे खास बात है वो ये कि सचिन के अपने परिवार के साथ बहुत सारे वीडियो हैं. मैं उस चीज को बहुत मिस करता हूं क्योंकि मेरे पास अपने परिवार के साथ वाली ज्यादा वीडियो नहीं हैं.
धोनी कहते हैं कि अंजली भाभी (सचिन की पत्नी) जब फिल्म में अपने अनुभव को शेयर करती हैं तो फिल्म बहुत खास बन जाती है. साथ ही सचिन के अपने बच्चों और माता-पिता के साथ वाले वीडियो कमाल के हैं.
गौरतलब है कि क्रिकेटर्स पूरे-पूरे साल देश के लिए खेलते हुए अपने परिवार से दूर रहते हैं. हर एक दौरे के बीच थोड़ा बहुत ही वक्त होता है जब क्रिकेटर्स अपनी फैमिली को वक्त दे पाते हैं. धोनी कई बार पहले कह भी चुके हैं कि वो विदेशी दौरों के दौरान अपने परिवार को मिस करते हैं. ऐसे में सचिन की फिल्म देखते हुए धोनी ने जरूर सोचा होगा कि उन्हें अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा पर्सनल वीडियो बनाने चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)