ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: देश सेवा में NHS वॉलंटियर बनीं इंग्लैंड की महिला कप्तान

ब्रिटेन में 1,200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन में COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब इंग्लैंड क्रिकेट की कप्तान भी मदद के लिए आगे आ गई हैं. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) के साथ बतौर वॉलंटियर जुड़ गई हैं. हीथर ने खुद इसके बारे में BBC में लिखे अपने एक लेख में बताया. हीथर के अलावा टीम में उनकी साथी टैमी ब्यूमॉन्ट भी NHS से जुड़ गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हीथर नाइट 3 हफ्ते पहले तक ऑस्ट्रेलिया में टी20 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी टीम की कप्तानी कर रही थी, जहां उनकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ बारिश के कारण मैच रद्द होने के कारण उनकी टीम बाहर हो गई थी.

नाइट ने बीबीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा,

“वॉलंटियर के रूप में मैं NHS से जुड़ी हूं क्योंकि अब मैं बिल्कुल फ्री हूं और मैं जितना संभव हो उतना मदद करना चाहती हूं. मेरा भाई और उसका साथी डॉक्टर हैं और मेरे कुछ दोस्त हैं जो एनएचएस में काम करते हैं. इसलिए मुझे पता है कि वे कितनी मेहनत कर रहे हैं और यह हर किसी के लिए कितना मुश्किल है.”

दवा ले जाने का काम करेंगी

नाइट ने कहा कि अब वह दवा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने और इंग्लैंड में इस महामारी के बारे में लोगों में जागरूकता लाने में मदद करेंगी. उन्होंने साथ ही कहा कि वो आइसोलेशन में रखे गए लोगों के साथ भी बात करेंगी.

ब्रिटिश मीडिया की मानें तो 17000 से अधिक लोग अब तक स्वयंसेवक के रूप में एनएचएस कार्यक्रम से जुड़ चुके हैं.

ब्रिटेन में 1,200 से ज्यादा की मौत

ब्रिटेन भी यूरोप के बाकी बड़े देशों की तरह बुरी तरह प्रभावित है. देश में अभी तक 1,228 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही लगभग 20,000 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और इस वक्त आइसोलेशन में हैं. साथ ही ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी इससे संक्रमित हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×