ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाघा बॉर्डर पर पाक गेंदबाज हसन अली ने भारतीयों को देख किए ये इशारे

हसन अली का ये अंदाज देखकर भारतीय सीमा में बैठे सभी दर्शक बुरी तरह चौंक गए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम शनिवार को अपने ट्रेनिंग कैंप के अंतिम चरण में वाघा बाॅर्डर पहुंची. ऐतिहासिक स्थल पर  होने वाली रंगारंग सेरेमनी देखने के लिए टीम वहां मौजूद थी. टीम के साथ दुनिया के सबसे मनोरंजक क्रिकेटरों में शुमार पाकिस्तानी बाॅलर हसन अली भी थे. विकेट लेने के बाद हसन का मैदान पर सेलिब्रेट करने का स्टाइल अनोखा है. सेरेमनी देखने पहुंचे हसन वाघा बाॅर्डर पर भी अपना ट्रेडमार्क स्टाइल दिखाने से नहीं चूके. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को चौंका दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाॅर्डर के दोनों तरफ के लोगों ने उनका ये स्टाइल एंजाॅय किया. जब भारतीय दर्शकों को देखकर हसन ने अपना ट्रेडमार्क स्टाइल दिखाया तो भारतीय दर्शकों ने उनके लिए खूब चीयर किया. आपको बता दें कि हसन अली उस टीम का हिस्सा था जिसने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को बुरी तरह से पटखनी दी थी. फाइनल मैच में हसन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन भी किया था.

अली ने 2 टेस्ट में 6 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, उन्होंने 30 वनडे मैचों में 62 विकेट झटके हैं. अली ने पाकिस्तान के लिए 16 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके खाते में 21 विकेट हैं

पाकिस्तानी कैप्टन सरफराज अहमद के मुताबिक टीम रविवार को इंग्लैंड दौरे से पहले अपना उत्साह बढ़ाने वाघा पहुंची थी. पाकिस्तान 24 मई और 1 जून को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज खेलने से पहले 11 मई को आयरलैंड के साथ भी एक टेस्ट खेलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×