ADVERTISEMENTREMOVE AD

शूटिंग वर्ल्ड कप: पाक शूटर को वीजा न देने पर भारत पर होगी कार्रवाई

हो सकता है कि भविष्य में भारत को कभी भी कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होस्ट करने का मौका ही न मिले.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप 21 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने इस वर्ल्ड इवेंट के लिए पाकिस्तानी शूटरों का वीजा क्लीयर नहीं किया है, ऐसे में पाकिस्तानी शूटर वर्ल्डकप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. खबरें आ रही हैं कि शूटिंग की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी ISSF इस मामले में भारत के खिलाफ कड़ा फैसला ले सकती है– हो सकता है कि भविष्य में भारत को कभी भी कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होस्ट करने का मौका ही न मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) ने 20 फरवरी, बुधवार को एक प्रेस रिलीज जारी की और बताया कि इस साल के पहले वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तानी शूटर्स का वीजा क्लीयर नहीं किया है.

पुलवामा पर हुए आतंकी हमले में भारत के 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. इस वक्त दोनों देशों के बीच इस समय रिश्ते बहुत ही ज्यादा खराब हैं. भारत ने हर लेवल पर पाकिस्तान के साथ किसी भी रिश्ते या बातचीत को लेकर दरवाजे बंद कर दिए हैं. इसी क्रम में ये फैसला किया गया कि पाकिस्तानी शूटर्स को नई दिल्ली में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए वीजा प्रदान न किया जाए.

0

ISSF ने अपने बयान में कहा है कि जिस तरह भारत ने पाकिस्तानी शूटर्स का वीजा कैंसिल करके “कठिन हालात” पैदा कर दिए हैं तो उन्हें इसके परिणाम तो झेलने ही पड़ेंगे. वहीं वीजा न मिलने से पाकिस्तान की नेशनल राइफल शूटिंग फेडरेशन बहुत ज्यादा निराश है.

पुलवामा अटैक के बाद मुझे पहले से ही लग रहा था कि वीजा नहीं मिलेगा और मेरा डर सच साबित हुआ. ये बहुत निराशाजनक है कि हमारे शूटर्स को ओलंपिक गेम्स 2020 में क्वालीफाई के लिए ये चांस नहीं मिलेगा. 
राजी अहमद, अध्यक्ष, पाकिस्तान NRSF

ISSF वर्ल्ड कप 2019 21 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट डॉ. कर्णी सिंह रेंज में आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट के जरिए टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए 16 कोटे पक्के करने का मौका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें