ADVERTISEMENTREMOVE AD

Paralympics 2021: बैडमिंटन में गोल्ड से चूके सुहास यथिराज, सिल्वर मेडल जीता

Suhas L Yathiraj नोएडा के डीएम हैं, Tokyo Paralympics में हासिल की बड़ी उपलब्धि

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टोक्यो पैरालंपिक्स (Tokyo Paralympics 2021) में सुहास एल यथिराज (Suhas L Yathiraj) बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में फ्रांस के लुकास मजूर से हार गए हैं. इस तरह नोएडा के डीएम यथिराज को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट: (India's Winner's List At Tokyo Paralympics 2021)

गोल्ड मेडल:

  1. अवनि लेखरा (शूटिंग)

  2. सुमित अंतुल (जेवलिन थ्रो)

  3. मनीष नरवाल (शूटिंग)

  4. प्रमोद भगत (बैडमिंटन)

सिल्वर मेडल:

  1. निशाद कुमार (हाई जंप)

  2. मरियप्पन थंगावेलू (हाई जंप)

  3. प्रवीण कुमार (हाई जंप)

  4. योगेश कठुनिया (डिस्कस थ्रो)

  5. देवेंद्र झाझरिया (जेवलिन थ्रो)

  6. सिंहराज अदाना (शूटिंग)

  7. भावना पटेल (टेबल टेनिस)

  8. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)

ब्रॉन्ज मेडल

  1. सुंदर सिंह गुर्जर (जेवलिन थ्रो)

  2. सिंहराज अधाना (शूटिंग)

  3. शरद कुमार (हाई जंप)

  4. अवनि लेखरा (शूटिंग)

  5. हरविंदर सिंह (आर्चरी)

  6. मनोज सरकार (बैडमिंटन)

इस तरह भारत के टोक्यो पैरालंपिक्स में 18 मेडल हो चुके हैं और भारत 26 वें पायदान पर चल रहा है. यह पैरालंपिक्स में भारत का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले सभी पैरालंपिक्स में मिलाकर भारत के पास 12 पदक ही आ पाए थे.

पढ़ें ये भी: Ind Vs Eng: ओवल टेस्ट के तीसरे दिन रोहित के शतक से भारत मजबूत, 171 रनों की बढ़त

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×