थॉमस कप (Thomas Cup) में भारत ने रविवार को इतिहास रच दिया. थाईलैंड के बैंकॉक में स्थित इंपैक्ट एरिना में भारत ने 73 साल के थॉमस कप, बैडमिंटन (Badminton) के इतिहास में पहली बार यह कप जीता है. इस जीत पर राजनेताओं से लेकर अलग-अलग खेलों के खिलाड़ी और आम लोग भी भारतीय टीम को बधाई दे रहे हैं.
थॉमस कप को जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है. पूरा देश भारत के थॉमस कप जीतने पर बेहद खुश है. हमारी टीम को बहुत-बहुत बधाई और उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं. यह जीत आगे कई खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी."
वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा, "भारतीय टीम को पुरुषों के बैडमिंटन में थॉमस कप में ऐहासिक जीत पर बधाई. कई सारे युवा भारतीयों के लिए असली प्रेरणा.
गौतम गंभीर ने भी बधाई देते हुए ट्वीट किया.
ऐसे जीता भारत
इस प्रतिस्पर्धा में तीन मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला पुरुष एकल था, जिसे भारत के लक्ष्य सेन ने एंथनी गिनटिंग को 8-21, 21-17 और 21-16 से हराकर जीता.
इसके बाद डबल्स में भी भारत ने शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी का सामना मोहम्मद अहसान और केविन संजय से था. पहला सेट गंवाने के बाद भारत ने वापसी करते हुए 18-21, 23-21 और 21-19 से यह मुकाबला जीता. इस तरह भारत ने 2-0 की शानदार बढ़ता हासिल कर ली थी.
तीसरे मैच में किदांबी श्रीकांत ने जोनाथन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से हराकर जीत भारत की झोली में डाल दी.
पढ़ें ये भी: Thomas Cup: किदांबी,सात्विक,चिराग और लक्ष्य की चौकड़ी का धमाल,पहली बार जीता भारत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)