ADVERTISEMENTREMOVE AD

PBL Auction 2018: सिंधु और सायना को मिले 80 लाख, मरीन की भी चांदी

दिल्ली में हुई प्रीमियर बैडमिंटन लीग के चौथे सीजन की नीलामी में 23 देशों के 145 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रीमियर बैडमिंटन लीग 2018 के चौथे सीजन के लिए हुई नीलामी में ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु को 80 लाख में हैदराबाद हंटर्स ने खरीद लिया. इतनी ही रकम में सायना नेहवाल को नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने खरीदा. सबसे हैरानी की बात ये रही कि पहले राउंड में किसी ने भी सायना के लिए बोली नहीं लगाई थी, हालांकि बाद में उन्हें खरीद लिया गया. इसी तरह पुरुष स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत भी 80 लाख में ही बिके, उन्हें बेंगलुरू रेपटर्स ने खरीदा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप 2018 में गोल्ड मेडल जीतने वाली स्पेन की कैरोलीना मरीन को पुणे 7 एसिस ने 80 लाख में अपने साथ जोड़ा. वहीं अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स ने डेनमार्क के दिग्गज खिलाड़ी विक्टर एक्सलसेन को 80 लाख रुपये में खरीदा. वर्ल्ड नंबर-9 और दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी सुंग जी ह्यून को 80 लाख रुपये में खरीदकर मौजूदा विजेता चेन्नई स्मैशर्स ने अपने खिताब को बचाए रखने के लिए बड़ा दांव फेंका है.

ये है आइकन प्लेयर लिस्ट

स्नैपशॉट

* डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन को अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स ने 80 लाख में खरीदा

* भारत का स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को बेंगलुरू रैप्टर ने 80 लाख में खरीदा

* कोरिया के सोन वान हो को अवध वॉरियर्स ने 70 लाख में अपने साथ जोड़ा

* एचएस प्रणॉय को दिल्ली डैशर्स ने 80 लाख में खरीदा

* पीवी सिंधु को हैदराबाद हंटर्स ने अपने साथ जोड़ा, उन्हें 80 लाख रुपए मिलेंगे

* वर्ल्ड चैंपियन और स्पेन की खिलाड़ी कैरोलीना मरीन को पुणे 7 एसिस ने 80 लाख में खरीदा

* कोरिया की संग जी ह्यूं चेन्नई स्मैशर्स की ओर से खेलेंगी, उन्हें 80 लाख में खरीदा गया

* सायना नेहवाल को नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने 80 लाख में अपने नाम किया

* ली यॉन्ग दे को मुंबई रॉकेट्स ने 80 लाख में खरीदा

इसके अलावा पुणे टीम का मालिकाना हक बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के पास है और वो सोमवार को जारी नीलामी में शामिल थीं. आपको बता दें कि प्रीमियर बैडमिंटन लीग का चौथा सीजन 22 दिसंबर से 13 जनवरी तक खेला जाएगा. दिल्ली में हुई इस नीलामी में 23 देशों के 145 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×