ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvAUS: पृथ्वी शॉ बुरी तरह घायल, एडिलेट टेस्ट से हुए बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ प्रैक्टिस मैच के दौरान घायल हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI और टीम इंडिया के बीच चल रहे प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान पृथ्वी शॉ के बाएं पैर के एंकल में चोट लग गई है. मिडविकेट बाउंड्री पर खड़े पृथ्वी ने एक कैच पकड़ने की कोशिश की जिसमें उनका एंकल मुड़ गया और वो दर्द से करहाते हुए गिर पड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैच करने के प्रयास में पृथ्वी काफी बुरी तरह से गिरे. उसके बाद टीम फिजियो दौड़े दौड़े आए और उन्हें उठाया. टीम फिजियो अपने कंधे पर इस युवा खिलाड़ी को उठा कर लेकर गए, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. अब ऐसे में पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.

अगले हफ्ते से एडिलेड में शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले पृथ्वी का यूं घायल होना टीम इंडिया के लिए बहुत ही बड़ा झटका है. सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि पृथ्वी इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. वो लगातार रन बना रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट XI के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 66 रनों की पारी खेली थी.

शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज में भी जोरदार खेल दिखाया था. उन्होंने अपने पहले ही मैच में शतक जमाया था. अगर शॉ इस बड़ी चोट की वजह से नहीं खेल पाते हैं तो फिर केएल राहुल और मुरली विजय की जोड़ी मैदान पर ओपनिंग करती हुई दिखाई दे सकती है और अगर शॉ पूरी सीरीज से बाहर होंगे तो उनकी जगह रिप्लेसमेंट के लिए मयंक अग्रवाल और शिखर धवन में से किसी एक को बुलाया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×