ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली और मीराबाई चानू को मिला ‘खेल रत्न’ अवॉर्ड

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में इन दोनों खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया.

0

साल 1991-92 में शुरू किए गए इस पुरस्कार को हासिल करने वाले विराट तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर को साल 1996-97 और महेंद्र सिंह धोनी को साल 2007 में राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया था.

वहीं मीराबाई चानू भी यह यह पुरस्कार हासिल करने वाली तीसरी भारोत्तोलक हैं. साल 1994–1995 में कर्णम मल्लेश्वरी और साल 1995-96 में एन कुंजुरानी को खेलों का ये सबसे बड़ा पुरस्कार दिया गया था. मीराबाई चानू ने 48 किलोग्राम वर्ग में पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था. उन्होंने साल 2018 के कॉमनवेल्थ खेलों में भी गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन चोट की वजह से वो एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाई थीं.

इन्हें मिला अर्जुन अवॉर्ड

राष्ट्रपति ने कई खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड भी दिया. जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, 400 मीटर स्प्रिंटर हिमा दास और टेबल टेनिस प्लेअर मनिका बत्रा को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×