रवि दहिया ने भारत को टोक्यो ओलंपिक में दूसरा सिल्वर मेडल दिला दिया है.फाइनल में हार के कारण रवि दहिया भारत को पहला गोल्ड दिलाने से चूक गए .आरओसी (रूस) के दो बार के वर्ल्ड चैंपियन प्रतिद्वंद्वी ज़ावुर उगुएव ने रवि दहिया को फाइनल में 4-7 हरा दिया.रवि ने फाइनल में जगह बनाकर पहले ही भारत के लिए दूसरा सिल्वर पक्का कर दिया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब तक ओलंपिक पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान हैं: केडी जाधव (1952), सुशील कुमार (2008 और 2012), योगेश्वर दत्त (2012) और साक्षी मलिक (2016). उनमें से कोई भी गोल्ड नहीं था.अब 2021 में रवि ने भारत को एक और सिल्वर मेडल दिला दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, sports के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: टोक्यो ओलंपिक
Published: