ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब विनोद कांबली के खिलाफ खेलने उतरे सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने स्कूल क्रिकेट में 664 रन की पार्टनरशिप की थी, जो एक वक्त रिकॉर्ड था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की दोस्ती के किस्से सभी फैंस ने सुने और पढ़ें हैं. दोनों ने बचपन से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साथ में क्रिकेट भी खेला. लेकिन क्या कभी दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेला?

इसका जवाब खुद सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर दिया. इसमें सचिन, कांबली के साथ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में हाथ आजमा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार को सचिन ने अपने अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट किया और साथ में कैप्शन में लिखा-

“विनोद कांबली के साथ नेट पर वापसी करके काफी अच्छा लगा. इससे शिवाजी पार्क में अपने बचपन के दिनों की याद आ गई. बहुत ही कम लोगों को पता है कि हम दोनों हमेशा एक टीम में रहे और कभी एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेला.”

लेकिन इस वीडियो में सचिन और कांबली आमने-सामने थे. शुरू में सचिन, कांबली को मीडियम पेस बॉलिंग करते हुए दिखे. सचिन ने बीच-बीच में एक-दो स्पिन बॉल भी डाली. उसके बाद सचिन ने बल्ला थामा और कुछ स्ट्रोक्स लगाए. सचिन ने कुछ कवर ड्राइव्स और कुछ स्ट्रेट ड्राइव लगाकर पुराने दिनों को ताजा कर दिया.

0

विनोद कांबली ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सचिन और अपने बेटे के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इस फोटो के साथ कांबली ने लिखा-

“एक पिता, दोस्त, कोच और बल्लेबाज होने का एहसास...सब एक साथ”

तेंदुलकर और कांबली, तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल एकेडमी के कैंप के दौरान साथ में दिखे, जहां बचपन के दोनों दोस्तों ने साथ में वक्त बिताया और कैंप में शामिल हुए युवा क्रिकेटरों को टिप्स दिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×