ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन ने दी धोनी को सलाह: एक छोर से गेम पर कंट्रोल करके रखो

एडिलेड वनडे में धोनी की शानदार बल्लेबाजी के लिए सचिन ने उनकी जमकर तारीफ की है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया के महान क्रिकेटर और ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने महेंद्र सिंह धोनी की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में ‘मैच फिनिश' करने की काबिलियत की प्रशंसा की और कहा कि अब वे एक एंकर का रोल निभाएंगे और अंत तक पारी को आगे बढ़ायेंगे. धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान मैच ‘फिनिश' करने की अपनी काबिलियत का नजारा पेश किया और तेंदुलकर ने इसे उनकी सोच प्रक्रिया का नतीजा बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मंगलवार को उनका(एमएस धोनी) योगदान काफी अच्छा था. पहले मैच में मुझे लगा कि वह थोड़ा लय में नहीं थे, वो गेंद को वहां नहीं हिट कर पा रहे था, जहां चाहते थे और ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है. वो दूसरे मैच में कुछ अलग सोचकर उतरे था और पहली ही गेंद से वो अलग खिलाड़ी दिखे.
सचिन तेंदुलकर, पूर्व क्रिकेटर, भारत
एडिलेड वनडे में धोनी की शानदार बल्लेबाजी के लिए सचिन ने उनकी जमकर तारीफ की है
एडिलेड वनडे में धोनी ने बनाया अपने करियर का 69वां अर्द्धशतक
(फोटो:PTI)

धोनी पारी को बढ़ाने और मैच फिनिश करने दोनों में माहिर हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे. तेंदुलकर ने कहा, ‘‘वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कुछ खाली गेंद छोड़ना पसंद करते हैं, वो विकेट को समझते हैं, देखते हैं कि गेंदबाज कैसी गेंदबाजी कर रहे हैं और मैच को आखिर तक ले जाना पसंद करते हैं. उसने ऐसा ही किया. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक छोर से खेल को कंट्रोल करेंगे.''

सचिन ने दिनेश कार्तिक की भी ‘फिनिशर' के तौर पर तारीफ की जिन्होंने अंतिम ओवरों में धोनी का पूरा साथ निभाया. कार्तिक के बारे में सचिन ने कहा, ‘‘कल धोनी के साथ दिनेश कार्तिक ने भी अच्छा खेल दिखाया, वो आए और मैच खत्म होने तक क्रीज पर रहे. दिनेश का योगदान शानदार रहा. इसके अलावा सचिन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की, साथ ही उन्होंने फैंस से अपील की कि वो मोहम्मद सिराज और खलील अहमद के प्रदर्शन को सिर्फ एक-दो मैचों के आधार पर न आंके. सचिन का मानना है कि ये युवा गेंदबाज भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

--इनपुट भाषा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें