ओलंपिक खिलाड़ी साक्षी मलिक ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके हरियाणा सरकार को अपना वादा याद दिलाने की कोशिश की है.
साक्षी मलिक ने अपने ट्वीट में कहा है कि उन्होंने रियो ओलंपिक में मैडल लाकर अपना वादा पूरा किया था लेकिन हरियाणा सरकार ने अब तक अपना वादा पूरा नहीं किया है.
साक्षी मलिक के आरोपों पर हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने सफाई दी है. अनिल विज के मुताबिक साक्षी को पदक जीतकर वापस आने पर 2.5 करोड़ का चेक दिया गया था. साक्षी ने तब महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में नौकरी की बात कही थी. इसके लिए यूनिवर्सिटी को पत्र लिख दिया गया है.
रियो ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद हरियाणा सरकार ने साक्षी मलिक को 3.5 करोड़ का इनाम देने का ऐलान किया था. ओलंपिक से पहले भी सरकार ने गोल्ड मैडल लाने वालों को 6 करोड़, सिल्वर मैडल वालों को 4 करोड़ और ब्रॉन्ज मैडल लाने वालों को 2.5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था.
साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)