आईपीएल में आज नेपाल क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. पहली बार कोई नेपाली क्रिकेटर आईपीएल में खेलने जा रहा है. नाम है संदीप लामिछाने. लामिछाने लेग स्पिनर हैं और आईपीएल ऑक्शन के दौरान दिल्ली की टीम के लिए चुने गए थे. सबसे रोचक बात ये कि आज ही नेपाल दौरे पर पीएम मोदी ने आईपीएल का जिक्र करते हुए कहा था कि, “आज हम क्रिकेट के जरिये जुड़े हैं, क्योंकि एक नेपाली लड़का इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहा है.” मोदी का इशारा दिल्ली डेयरडेविल्स के संदीप लामिछाने की तरफ ही था और देखिए शाम में उन्हें विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मौका मिल गया.
संदीप लामिछाने को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. 17 साल के संदीप नेपाल की अंडर-19 क्रिकेट टीम में खेलते हैं. साल 2016 में उन्होंने नामीबिया के खिलाफ पहला मैच खेला था. आखिरी मैच उन्होंने दिसंबर, 2018 में नीदरलैंड के खिलाफ खेला है. अभी तक संदीप ने कुल 21 लिस्ट-ए मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 17.90 की अच्छी औसत से 42 विकेट लिए हैं.
संदीप लामिछाने के क्रिकेटिंग करियर को पहचान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने दिलाई थी. माइकल उनकी परफॉर्मेंस से काफी उत्साहित थे. उन्होंने नेपाली क्रिकेटर को ट्रेनिंग देने के लिए सिडनी में आमंत्रित किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)