ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफरीदी की जगह अब सरफराज संभालेंगे पाकिस्तान टी-20 टीम की कमान 

टी-20 में खराब प्रदर्शन को लेकर शाहिद अफरीदी के इस्तीफा देने के बाद सरफराज खान को सौंपी गई टी-20 टीम की कमान.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड टी-20 में शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान की आवाम की आलोचनाओं का शिकार होने के बाद शाहिद अफरीदी ने टी-20 टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उप-कप्तान सरफराज को टीम की कमान सौंपी है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर सरफराज अहमद को पाकिस्तान की टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है. वह शाहिद अफरीदी की जगह लेंगे. सरफराज को पिछले साल वनडे टीम और टी-20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया था. वह भारत में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अफरीदी के इस्तीफा देने के बाद टीम के कप्तान बनाए गए हैं.

मैंने सरफराज से सुबह ही बात की और उन्हें बताया कि वह टी-20 टीम के कप्तान के लिए स्वाभाविक चुनाव हैं. उनका चयन तय था, मैं उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
शहरयार खान, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष

सरफराज टी-20 वर्ल्ड कप के चारों मैचों में टीम का हिस्सा थे. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टी-20 में अपने चार मैचों में से तीन मैच हार गई थी जिसमें भारत के खिलाफ मिली हार भी शामिल है.

टी-20 टीम के कप्तान रहे अफरीदी ने सरफराज के कप्तान बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, “सरफराज को पाकिस्तान की टी-20 टीम का कप्तान बनाया जाना अच्छा फैसला है. वह जुझारू और जुनूनी खिलाड़ी है.”

पाकिस्तान को इस साल तीन अंतर्राष्ट्रीय टी-20 खेलने हैं, जिनमें एक टी-20 इंग्लैंड के साथ है और दो टी-20 मैच नई टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज के साथ होने हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×