ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कॉटलैंड ने वर्ल्ड नंबर-1 इंग्लैंड को धो डाला,50 ओवर में ठोके 371

स्कॉटलैंड को टेस्ट का दर्जा नहीं मिला हुआ है, एसोसिएट टीमों में 350 से ज्यादा का स्कोर करने वाली वो पहली टीम है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कैलम मैकलियोड के नाबाद शतक की बदौलत स्कॉटलैंड ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में पांच विकेट पर 371 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया. सिर्फ इतना ही नहीं स्कॉटलैंड ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम इंग्लैंड को 6 रन से हरा भी दिया. मैकलियोड ने 94 गेंद पर नाबाद 140 रन बनाये और स्कॉटलैंड को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने खूब कोशिश की लेकिन वो 365 रनों पर ऑलआउट हो गए. इंग्लैंड की ओर से ओपनर जॉनी बेरस्ट्रो ने 59 गेंद पर 105 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्कॉटलैंड को टेस्ट क्रिकेट का दर्जा प्राप्त नहीं है. एसोसिएट टीमों की बात करें, तो 350 से ज्यादा का स्कोर करने वाली वह पहली टीम बन गई है. स्कॉटलैंड ने एसोसिएट टीम केन्या का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने 1997 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 347/3 का स्कोर खड़ा किया था.

इंग्लैंड के कप्तान इयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. स्कॉटलैंड ने 15वें ओवर तक दो विकेट पर 107 रन बना लिये थे. मैकलियोड ने इसके बाद शानदार शुरूआत की और जॉर्ज मुनसे (55) के साथ चौथे विकेट के लिये 107 रन की साझेदारी की. 29 साल के मैकलियोड ने महज 70 गेंद में शतक बना लिया था जो उनका इस स्तर पर सातवां सैंकड़ा है लेकिन टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश के खिलाफ ये पहला शतक रहा.

यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी स्कॉटलैंड खिलाड़ी का पहला शतक है. मैकलियोड ने कुल 94 गेंद का सामना किया जिसमें 16 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. मार्च के बाद यह स्काटलैंड का पहला मैच था. टीम इंग्लैंड में होने वाले 2019 विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने से करीब से चूक गयी थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड ने तैयारियों के लिए ये मैच खेला लेकिन सही मायने में स्कॉटलैंड ने उन्हें धो डाला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×