पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए 2 लाइन में अपना रेज्यूमे भेजा है. इस पोस्ट के लिए दुनियाभर के बड़े-बड़े खिलाड़ी दावेदारी ठोक रहे हैं, लेकिन सहवाग के लिए तो ये सिर्फ दो लाइन का मामला है.
वैसे सहवाग अपने मजेदार ट्वीट के लिए मशहूर हैं. अक्सर अपने ट्वीट की वजह से वो चर्चा में रहते हैं. लगता है कि सहवाग ने यहां भी वही तरीका अपनाया है और दो लाइन में ही इस पोस्ट के लिए अपनी अर्जी लिख दी है.
आम तौर पर इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले खिलाड़ी अपनी काबिलियत का लंबा-चौड़ा ब्योरा देते हैं, लेकिन सहवाग की तो हर बात ही निराली होती है. लगता है कि यहां भी वो बॉल को देखो और हिट करो वाले मूड में हैं.
सहवाग ने अपनी अर्जी में लिखा है- आईपीएल में किंग्स XI पंजाब की टीम का मेंटर और कोच हूं. मौजूदा टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ खेल चुका हूं. सहवाग ने इसके साथ कोई सीवी भी अटैच नहीं की है.
'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि सहवाग को डिटेल सीवी भेजने के लिए कहा गया है. वो पहली बार इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उन्हें कम से कम अपनी पूरी सीवी तो भेजनी चाहिए थी.
इंडियन टीम के कोच के लिए सहवाग के अलावा मौजूदा कोच अनिल कुंबले, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश, साउथ अफ्रीका से रिचर्ड पॉयबस और ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी ने भी आवदेन किया है.
ये भी पढ़ें-
सहवाग बनेंगे कोच, तो धोनी को साक्षी से मिलने के लिए मिलेगी छुट्टी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)