रोमानिया की सिमोना हैलेप ने महिला टेनिस की सबसे महान खिलाड़ियों में से एक अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराकर विंबलडन का महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. ये पहला मौका है जब हैलेप ने विंबलडन का खिताब अपने नाम किया है.
वहीं उनके करियर का ये दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे हैलेप ने 2018 का फ्रेंच ओपन भी जीता था. ये उनका पहला विंबलडन फाइनल था. इस फाइनल में हार के साथ ही सेरेना का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना भी टूट गया.
विंबलडन के सेंटर कोर्ट पर खेले गए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में हैलेप ने सेरेना को महज 55 मिनट में 6-2, 6-2 से मात दी.
हैलेप के खिलाफ सेरेना का रिकॉर्ड काफी दमदार रहा है, लेकिन शनिवार 13 जुलाई को हुए फाइनल में हैलेप ने पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. हैलेप की सेरेना के खिलाफ ये सिर्फ दूसरी जीत है.
हैलेप ने पहले सेट की शुरुआत में ही दो बार सेरेना की सर्विस तोड़ कर 4-0 की बढ़त हासिल की. हालांकि सेरेना ने वापसी की कोशिश की लेकिन हैलेप ने 6-2 से सेट अपने नाम कर लिया.
अगले सेट में सेरेना ने अच्छी शुरुआत की और अपनी सर्विस पर 2 गेम जीत लिए. लेकिन पांचवे गेम में सेरेना की बेजा गलतियों की वजह से हैलेप ने उनकी सर्विस तोड़ी और फिर अपनी सर्विस पर छठा गेम जीतकर 4-2 की बढ़त हासिल की.
सातवें गेम में फिर से सेरेना ने वही गलतियां दोहराईं. यहां तक आते-आते सेरेना गेम बिखरने लगा और उन्होंने दो बार अच्छे मौकों से प्वाइंट गंवा दिया. हालांकि इसके बाद 2 एस लगाकर सेरेना ने वापसी की, लेकिन फिर बेजा गलती कर सर्विस तुड़वा बैठीं. हैलेप ने आखिरी गेम को जल्दी से निपटा कर 6-2, 6-2 से खिताब जीत लिया.
विंबलडन में पुरुषों के सिंगल्स का खिताबी मुकाबला रविवार 14 जुलाई को नंबर एक सीड नोवाक जोकोविच और नंबर 2 सीड रोजर फेडरर के बीच खेला जाएगा. जोकोविच डिफेंडिंग चैंपियन हैं, जबकि फेडरर ने आखिरी बार 2017 में ये खिताब जीता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)