ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंधु, साक्षी, दीपा और जीतू को मिला ‘खेल रत्‍न’ पुरस्‍कार

15 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, तीन को ध्यानचंद अवॉर्ड और छह को द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, रियो में कांस्य जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा करमाकर और निशानेबाज जीतू राय को देश के सबसे बड़े खेल सम्मान ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ से नवाजा.

राष्ट्रपति ने दरबार हॉल में आयोजित समारोह में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इसके अलावा राष्ट्रपति ने 15 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, तीन को ध्यानचंद अवॉर्ड और छह को कोचिंग के लिए दिए जाने वाले द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया.

पुरस्‍कार पाने वालों में ये भी...

अर्जुन पुरस्कार पाने वालों में क्रिकेट खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल और वीआर रघुनाथ, फुटबाल खिलाड़ी सुब्रत पॉल, पहलवान विनेश फोगाट, धाविका ललिता बाबर और मुक्केबाज शिपा थापा शामिल हैं.

इसके अलावा सत्ती गीता (एथलेटिक्स), सिल्वानेस डुंग डुंग (हॉकी) और राजेंद्र प्रह्लाद शेल्के (रोइंग) को ध्यानचंद पुरस्कार दिया गया.

द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वालों में नागापुरी रमेश (एथलेटिक्स), सागर मल धयाल (मुक्केबाजी), राज कुमार शर्मा (क्रिकेट), बिश्वेस्वर नंदी (जिमनास्टिक), एस. प्रदीप कुमार (तैराकी, जीवनर्पयत) और महाबीर सिंह (कुश्ती, जीवनर्पयत) शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×