ADVERTISEMENTREMOVE AD

सौरव गांगुली अस्पताल में भर्ती, राज्यपाल धनखड़,CM बनर्जी ने की दुआ

सौरव गांगुली को देखने अस्पताल पहुंचे पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान की अब एंजियोप्लास्टी की जाएगी. उन्हें शनिवार को अपने घर की जिम में अचानक सीने में दर्द उठा था.

गांगुली को हार्ट की शिकायत के सार्वजनिक होने के बाद उनके प्रशंसकों-दोस्तों ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, "जैसे ही मुझे खबर मिली, मैंने तुरंत ही हॉस्पिटल प्रशासन से बात की. उनकी (सौरव गांगुली) की अच्छी देखभाल की जा रही है और उनकी हालत में भी सुधार हो रहा है. उनकी हालत स्थिर है. मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि वो जल्द स्वस्थ्य हो जाएंगे."

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, "यह सुनकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को धीमा कार्डिएक अरेस्ट आया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मैं उनके जल्द ठीक होने की दुआ करती हूं. मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उनके और परिवार के साथ हैं."

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला गांगुली को देखने हॉस्पिटल भी पहुंचे. उन्होंने बताया, "मैं एक बैठक में था, जैसे ही मुझे खबर मिली, मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा. वह हमारे कप्तान हैं, वह जरूर इससे उबर जाएंगे."

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा, "मैं सौरव गांगुली के जल्द ठीक होने की कामना और प्रार्थना करता हूं. मैंने उनके परिवार से भी बात की है. दादा की हालत स्थिर है और वे इलाज का अच्छे ढंग से रिस्पांस भी दे रहे हैं."

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर राजीव शुक्ला ने भी सौरव के जल्द अच्छे होने की प्रार्थना की.

हम सभी बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. उन्हें धीमा हार्ट अटैक आया था. लेकिन यह बहुत गंभीर नहीं है. डॉक्टर उनकी अच्छी देखभाल कर रहे हैं और उनकी सेहत में भी सुधार हो रहा है.
राजीव शुक्ला

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी गांगुली के जल्द ठीक होने की प्रार्थनाएं कीं.

बता दें सौरव गांगुली की हालत पर हॉस्पिटल प्रबंधन ने एक बुलेटिन भी जारी किया है, जिसमें उनकी हालत के स्थिर होने का जिक्र किया गया है.

पढ़ें ये भी: देशभर में कोविड वैक्सीन का ड्राई रन जारी- 10 बड़ी बातें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×