ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvAUS: एक टेस्ट में सेंचुरी-हाफ सेंचुरी, सचिन-कोहली से आगे स्मिथ

स्मिथ एक ही टेस्ट में सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगाने का करिश्मा दस बार कर चुके हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आस्ट्रेलियाई धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सिडनी में भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर क्रिकेट के कुछ समकालीन और पूर्व दिग्गजों से आगे निकल गए हैं. स्मिथ एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक लगाने का कारनामा 10 बार कर चुके हैं.

इस मामले में वह जैक्स कैलिस, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर,रिकी पॉन्टिंग, एलन बॉर्डर, एलिस्टर कुक और कुमार संगकारा से भी आगे निकल चके हैं. सिडनी टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ ने 131 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दुनिया के महानतम ऑलराउंडर्स में शुमार किए जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के कैलिस ने नौ बार यह कारनामा किया है जबकि इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बना चुके कुक 8 बार एक ही मैच में शतक और अर्धशतक लगा चुके हैं.

इसके अलावा बॉर्डर, सचिन, पोटिंग और भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली 7-7 बार एक ही मैच में शतक तथा अर्धशतक लगा चुके हैं.

बता दें तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना चुका है. पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलिया को 94 रन की लीड मिली थी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया अब तक 406 रनों की लीड ले चुका है.

पढ़ें ये भी: भंडारा अग्निकांड: अस्पताल ने नहीं करवाया था फायर ऑडिट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×