ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजलान शाह में भारतीय टीम का कमाल, न्यूजीलैंड को 3-0 से धोया

इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट में प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को भारत ने न्यूजीलैंज को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की. भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड पर मैच की शुरुआत से ही पकड़ बनाकर रखी और पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा.इस जीत के साथ ही भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों टीमों के बीच मैच की शुरुआत रोमांचक रही. भारतीय टीम के कप्तान और गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और पहले क्वार्टर में कीवी टीम के दो गोल रोके.

इसके बाद दूसरे हाफ में आगे बढ़ते हुए 24वें मिनट में मंदीप ने गोल दागकर भारतीय टीम का खाता खोला. इसके तीन मिनट बाद ही 27वें मिनट में हरमनप्रीत ने गोल कर भारत को 2-0 से बढ़त दिलाई.

तीसरे क्वार्टर में जहां न्यूजीलैंड ने गोल दागने की भरसक कोशिश की, वहीं भारत ने भी अपनी ओर से पूरा दम लगाया. हालांकि, इस क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ.चौथे क्वार्टर की शुरुआत के बाद दूसरे मिनट में ही हरमनप्रीत (47वें मिनट) ने गोल कर भारत को न्यूजीलैंड पर 3-0 विजयी बढ़त दिला दी.

इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार को अपने पहले राउंड रोबिन मैच में ब्रिटेन के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×