ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजलान शाह कप: भारत ने किया ‘ब्रॉन्ज’ पर कब्जा, न्यूजीलैंड को हराया

तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड की टीम को बुरी तरह हरा दिया 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हरा दिया और ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया. शुक्रवार को मलेशिया से हारने के बाद भारतीय टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिफेंडर रुपिंदर पाल सिंह ने दूसरे क्वॉर्टर में 17वें और 27वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया और भारत को बढ़त दिला दी.

उसके बाद आखिरी क्वॉर्टर में एस.वी सुनील ने 48वें और तलविंदर सिंह ने 60वें मिनट में शानदार फील्ड गोल दागकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. पूरे मैच में भारतीय टीम कीवियों पर भारी पड़े और उन्हें एक मिनट के लिए भी हावी नहीं होने दिया.

आपको बता दें कि पिछले साल भारत ने अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल किया था. 2016 में भारत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 0-4 से हराया था

---इनपुट आईएएनएस से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×