ADVERTISEMENTREMOVE AD

SKY-पांड्या वर्ल्डकप में भी ऐसे ही चले तो टीमों की खैर नहीं- आंकड़े दे रहे गवाही

सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और 177 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एशिया कप (Asia Cup 2022) के दौरान दुबई में सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) का तूफान कुछ इस तरह आया कि हॉन्गकॉन्ग की टीम रेत की तरह उड़ गई. सूर्यकुमार यादव ने जिस तरीके से पिछले कुछ वक्त में ताबड़तोड़ रन बनाए हैं. वो विपक्षी टीमों में खौफ पैदा करने के लिए काफी है. उनके अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को राहत की सांस लेने का मौका दिया है. क्योंकि अब वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ बॉलिंग भी कर रहे हैं. और तेज बॉलिंग कर रहे हैं.

हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव आगामी टी20 वर्ल्डकप में रोहित शर्मा के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं. जिनसे विपक्षी टीमें भी खौफ खा रही हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूर्यकुमार यादव

टी20 भारत के नए विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार यादव उभरे हैं. उनक पास जिस तरह के शॉट खेलने की क्षमता है वो उन्हें सबसे अलग बनाती है. उन्हें भारत का अभी इकलौता 360 डिग्री प्लेयर माना जा रहा है. दुनिया के तमाम दिग्गज SKY की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. जिसके वो हकदार हैं क्योंकि उन्होंने अब तक जिस तरह से टी20 में बल्लेबाजी की है. उसको लेकर महान सुनील गावस्कर ने भी कहा कि बाकी बल्लेबाजों को उनसे सीखना चाहिए कि टी20 में कैसे बल्लेबाजी की जाती है.

T20 International में सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक कुल 25 टी20 मैच खेलकर 758 रन बनाए हैं. जिसमें उनका एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. लेकिन विपक्षी टीमों में खौफ उनका स्ट्राइक रेट पैदा करता है जो 177.52 का है. अभी तक वो 43 छक्के मार चुके हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 117 का रहा है.

IPL से बेहतर इंटरनेशनल रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी में खास बात ये है कि उनकी परफॉर्मेंस आईपीएल के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय मैचों में अच्छी है. अब जरा उनका आईपीएल का रिकॉर्ड भी देखिए. 2022 आईपीएल के आंकड़े अगर हम देखें तो सूर्यकुमार यादव ने 8 मैच खेलकर 303 रन बनाए थे. जिसमें उनके तीन पचासे शामिल थे. इसके अलावा ये रन उन्होंने 145.67 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे. जिसमें 68 रन सर्वाधिक स्कोर था.

हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

सूर्यकुमार यादव ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में 26 बॉल पर 68 रनों की धुआंधार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 6 छक्के जड़े. अब अगर कोई ये कहता है कि हॉन्गकॉन्ग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ ये रन आये हैं तो इसी टीम के सामने रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज फंसे नजर आये. विराट कोहली ने भी रन तो बनाए लेकिन वो विराट के जैसे रन नहीं थे. क्योंकि पिच काफी स्लो थी और शॉट मारना वहां आसान नहीं हो रहा था. इसके अलावा हॉन्गकॉन्ग के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे थे. इसलिए सूर्यकुमार यादव को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए.

वर्ल्डकप में क्यों हो सकते हैं तुरुप का इक्का?

अभी भारतीय टीम के हालात ऐसे हैं, कि केएल राहुल चोट से वापस लौटे हैं. विराट कोहली का बल्ला चल नहीं रह है और रोहित शर्मा भी अंदर बाहर होने के बाद फ्लो में नहीं दिख रहे हैं. इसलिए अगर वर्ल्डकप तक भी हालात ऐसा ही रहे तो फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर ज्यादा दारोमदार आ जायेगा. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ शॉर्ट मारने के लिए जाने जाते हैं. तो ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया के बड़े मादौनों में बिना बाउंड्री के भी काफी रन बना सकते हैं. साथ ही सूर्यकुमार यादव जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं वो बॉलर को सेटल नहीं होने देते जिससे वर्ल्डकप में निश्चित ही भारत को फायदा होगा.

0

हार्दिक पांड्या

विपक्षी टीमों के लिए दूसरे खौफ का नाम हार्दिक पांड्या है. जो वर्ल्डकप में भारत के लिए दूसरा तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. हाल में वापसी के बाद से हार्दिक पांड्या ने जिस तरीके से गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है उसने सभी टीमों को सोचने पर मजबूर किया है. एशिया कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले धारदार गेंदबाजी और बाद में शानदार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत को मैच जिताया. हार्दिक पांड्या ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये, उसके बाद 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर टीम इंडिया को मैच जिताया.

हार्दिक पांड्या का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 68 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 145 के स्ट्राइक रेट से 867 रन बनाए हैं. उन्होंने एक फिफ्टी लगाई है और 47 छक्के मारे हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने इतने ही मैचों में 53 विकेट भी चटकाए हैं. 33 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

IPL में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

आईपीएल 2022 सीजन में हार्दिक पांड्या ने गुजरात टीम की कप्तानी की और अपनी टीम को टाइटल भी जिताया. उन्होंने इस बार आईपीएल में 15 मैच खेले, जिसमें 487 रन बनाए. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 4 नंबर पर ज्यादातर बल्लेबाजी की और 4 अर्धशतक भी जड़े. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 8 विकेट चटकाये.

कुल मिलाकर हार्दिक पांड्या जब से चोट के बाद वापस आये हैं, तब से स्वर्णिम फॉर्म में चल रहे हैं. जो भारत के लिए वर्ल्डकप में बेहद फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि जब हार्दिक पांड्या पूरे फिट होते हैं और बॉलिंग भी करते हैं तो टीम को गजब का बैलेंस देते हैं. इसके अलावा उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के तो क्या ही कहने.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×