ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशिया का बादशाह कौन? फाइनल आज शाम 7 बजे- इंडिया Vs बांग्लादेश

बांग्लादेशी टीम भी बाजी पलटने का माद्दा रखती है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लगातार चार जीत दर्ज कर शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में अपने छठवें एशिया कप का खिताब जीतने उतरेगी. शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में होने वाले इस मैच में कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है.

देशभर में प्राथनाओं का दौर जारी

देश के अलग- अलग हिस्सों में टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा- अर्चना की जा रही है. अब यही तो हम भारतीयों की क्रिकेट को लेकर दीवानगी है.

एशिया का बादशाह कौन?

इस सवाल का जवाब तो आपको भी पता हो होगा. जिस तरह से एशिया कप में भारतीय टीम को रोकना अभी तक नामुमकिन रहा है उसे देखकर तो यही लग रहा है कि एशिया कप अब हमारा ही कब्जा होगा. के बल्लेबाजों ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी की है. टीम की गेंदबाजी खासकर तेज गेंदबाज भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं.

युवा जोश और अनुभव से लबरेज यह भारतीय टीम आने वाले टी-20 विश्व कप में जीत के साथ कदम रखना चाहेगी.

भारत के लिए एशिया कप में सबसे सफल गेंदबाज हार्दिक पांड्या रहे हैं. उन्होंने अभी तक खेले गए चार मैचों में सात विकेट लिए हैं. इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अंतिम ओवरों में अपने बल्ले से तेजी से रन जोड़ कर टीम में अहम योगदान दिया है.

भारत की बल्लेबाजी भी है जबरदस्त

भारतीय बल्लेबाजी ने भी गेंदबाजों का भरपूर साथ दिया है. विराट कोहली ने टीम को हमेशा ही संकट की घड़ी ले निकाला है. वापसी कर रहे युवराज ने भी संकट में अहम पारी खेल अपने पुराने अंदाज में लौटने का संदेश दिया है.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ आराम दिए गए रविचन्द्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा और नेहरा के फाइनल में वापसी की पूरी संभावना है.

बांग्लादेश को हल्के में न लें

भारत इस प्रतियोगिता में शुरू से ही जीत की प्रबल दावेदार था लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है।.भारत के सामने वो टीम है जो अपने घर में पहले उसे मात दे चुकी है और एशिया कप में अपना पहला मैच हारने के बाद भी दो दमदार टीमों को हराकर फाइनल में पहुंची है.

बांग्लादेश अपने शानदार खेल से कभी भी उलटफेर कर सकती है. पिछले कुछ सालों में उसने ऐसे कई उलटफेर किए हैं जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. भारत बेशक मेजबानों को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा.

बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद और अल अमीन हुसैन नई गेंद से काफी असरदार साबित हुए हैं. वहीं बल्लेबाजी में शब्बीर रहमान और महमुदुल्लाह ने टीम के लिए रन बटोरने का काम काफी अच्छे से किया है. सौम्य सरकार और मोहम्मद मिथुन ने भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है.

बांग्लादेश दूसरी बार एशिया कप का फाइनल खेल रहा है। उसकी कोशिश पहली बार की कसक पूरी करने की होगी. इससे पहले बांग्लादेश 2012 में पाकिस्तान से एशिया कप के फाइनल में हार गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×