ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympics: मार्शेल जैकब्स बने 100 मीटर चैंपियन, 9.80 सेकेंड में जीती दौड़

अमेरिकी धावक फ्रेंड केर्ली दूसरे स्थान पर रहे जबकि कनाडा के आंद्रे डी ग्रास तीसरे स्थान पर रहे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इटली के धावक मार्शेल जैकब्स ने पुरुषों के 100 मीटर फाइनल में जीतकर इटली को इस इवेंट में पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है. 26 वर्षीय पूर्व लॉन्गजंप एथलीट मार्शेल ने 100 मीटर की दूरी 9.80 सेकेंड में पूरी करके सनसनी फैला दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे स्थान पर रहे अमेरिकी धावक फ्रेंड केर्ली ने इसके लिए 9.84 सेकंड का समय लिया जबकि 9.89 सेकंड के साथ कनाडा के आंद्रे डी ग्रास तीसरे स्थान पर रहे.

2008 से 'दुनिया का सबसे तेज धावक' होने का तमगा उसैन बोल्ट के पास था लेकिन आज से मार्शेल जैकब्स दुनिया के सबसे तेज धावक हैं. मार्शेल की जीत इतनी अप्रत्याशित थी कि दूसरे स्थान पर रहे केर्ली ने कहा कि

" मैं वास्तव में उनके बारे में कुछ नहीं जानता. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया".

वैसे इटली के लिए टोक्यो ओलंपिक का 10 वां दिन वाकई शानदार रहा क्योंकि जैकब्स के जीतने के कुछ ही देर बाद हमवतन जियानमारको ताम्बरी ने हाई जंप में गोल्ड मेडल जीत लिया.

0

कौन हैं सबसे तेज धावक- मार्शेल जैकब्स

अमेरिका के शहर टेक्सास में जन्मे मार्शेल के पिता अमेरिकी है जबकि माता इटली की. युवावस्था में ही वो उस समय इटली चले आए जब अमेरिकी सेना में कार्यरत उनके पिता का का ट्रांसफर दक्षिण कोरिया हो गया.

मार्शेल जैकब्स वर्षों तक लॉंग जंप स्पेशलिस्ट एथलीट रहे है और उनकी अब तक की सबसे बड़ी सफलता इस साल की शुरुआत में यूरोपीय चैंपियनशिप के 60 मीटर के इंडोर इवेंट में आई थी.

100 मीटर इवेंट में उनका अब तक का पर्सनल बेस्ट 9.95 सेकंड का था जो इटली का नेशनल रिकॉर्ड है. लेकिन टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर अब वह जेस्से ओवेन, कार्ल लेविस और उसेन बोल्ट के समक्षक आ गए हैं- ओलंपिक 100 मीटर चैंपियन.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें