श्रीलंका में होने वाली टी20 ट्राईसीरीज के लिए टीम इंडिया का चुनाव हुआ. सेलेक्टर्स ने कई बड़े खिलाड़ियों के आराम दिया और नए चेहरों को मौका दिया. इन्हीं नए चेहरों में से एक हैं विजय शंकर. तमिलनाडु का ये खिलाड़ी श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. विजय शंकर को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे जैसे बड़े घरेलू टूर्नामेटों में अच्छा प्रदर्शन करने का गिफ्ट दिया गया है.
इससे पहले विजय शंकर को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में जगह दी गई थी लेकिन उन्हें वहां कोई मौका नहीं मिला था.
क्या है विजय शंकर की खासियत?
विजय ऑलराउंडर हैं. हार्दिक पांड्या की तरह ही वो दाएं हाथ से मीडियम तेज गेंदबाजी करते हैं और सीधे हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं. इसलिए ही कप्तान विराट कोहली ने ये स्टेटमेंट दिया था कि उन्हें हार्दिक पांड्या के बैकअप के रूप में देखा जा रहा है. विजय बड़े हिट्स लगाने में माहिर हैं.
उन्होंने अभी तक 32 फर्स्ट क्लास मैचों में 49.14 की औसत के साथ 1671 रन बनाए हैं. लिस्ट-ए करियर को देखें तो विजय के नाम 40 मैचों में 35.18 की औसत से 950 रन हैं. टी20 की बात करें तो उन्होंने अभी तक 41 मैचों में की 23.56 औसत और 122.45 के स्टाइक रेट के साथ 589 रन बनाए हैं.
IPL करियर
इस साल हुई नीलामी में विजय शंकर को 3.2 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा है. हालांकि इससे पहले इस क्रिकेट लीग में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. साल 2013 के आईपीएल में विजय शंकर को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उस साल उनको कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. 2014 में विजय शंकर को एक मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. उन्होंने एक ओवर की गेंदबाजी में 19 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला.
2016 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने शंकर को अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. साल 2017 में सनराइजर्स की ओर से विजय शंकर को 4 मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 50.5 की औसत और 134.66 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए.
पांड्या से मेरी तुलना न करें: विजय शंकर
खुद की तुलना हार्दिक पांड्या से किए जाने पर विजय शंकर ने कहा, “मैं कभी भी खुद की किसी और के साथ तुलना नहीं करता और न ही मैं इन चीजों में विश्वास रखता हूं. हर एक क्रिकेटर अपने आप में स्पेशल है. एक खिलाड़ी के नाते मैं हर मैच में खुद के बेहतर करने की कोशिश करता हूं, टी20 टीम का हिस्सा बनकर मैं बहुत ज्यादा खुश हूं ”
ट्राईसीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)