ADVERTISEMENT

विराट नॉर्वे की डांस क्रू क्विक स्टाइल के साथ थिरके, बैट पकड़कर किया डांस

Virat Kohli danced with Quick Style: विराट ने क्विक स्टाइल ग्रुप को सिखाया, कैसे बल्ले के साथ डांस किया जा सकता है.

Published
विराट नॉर्वे की डांस क्रू क्विक स्टाइल के साथ थिरके, बैट पकड़कर किया डांस
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नॉर्वेजियन डांस ग्रुप क्विक स्टाइल (Quick Style) के साथ डांस किया. कोहली क्विक स्टाइल के साथ 'स्टीरियो नेशन' के गाने 'इश्क' पर थिरकते हुए नजर आए.

ADVERTISEMENT

विराट कोहली के इस डांस वीडियो को क्विक स्टाइल ग्रुप और कोहली के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक साथ शेयर किया गया है और साथ ही कैप्शन लिखा है, 'जब क्विक स्टाइल से मिले विराट.'

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, क्विक स्टाइल का एक मेंबर वीडियो की शुरुआत में एक क्रिकेट बैट उठाता है और वो यह नहीं जानता कि इसका क्या किया जाए. जिसके बाद सफेद टी-शर्ट और काली जींस पहने कोहली आते हैं और उससे बैट मांगते हैं और फिर बल्ला पकड़कर स्टेप्स करते है. जिसके बाद ग्रुप के सभी सदस्य आते हैं और विराट कोहली के साथ शानदार डांस करने लगते हैं.

बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

काला चश्मा और साडी गली पर वायरल हुआ था डांस

नॉर्वे का डांस क्रू क्विक स्टायले बॉलीवुड गानों पर डांस करने के लिए फेमस है और सोशल मीडिया पर इनके डांस के वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं. वे इस समय भारत के दौरे पर हैं. क्विक स्टाइल डांस ग्रुप 'काला चश्मा', 'साडी गली' जैसे बॉलीवुड गानों पर वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×