भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो सकता है और उसके बाद पंजाब पुलिस में उनकी डीएसपी की नौकरी जा सकती है. पंजाब पुलिस ने उनकी ग्रेजुएशन की डिग्री फर्जी पाई है. पंजाब के मोगा जिले की रहने वालीं हरमनप्रीत कौर ने पिछले 1 मार्च को ही राज्य पुलिस में डीएसपी की नौकरी हासिल की थी. खुद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनकी वर्दी पर स्टार लगाए थे.
हरमनप्रीत पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने फर्जी डिग्री के आधार पर पंजाब पुलिस में DSP की नौकरी हासिल की. पंजाब पुलिस की नौकरी पाने के लिए हरमनप्रीत ने जो डिग्रियां और पेपर्स सौंपे थे, उनकी राज्य पुलिस ने जांच करवाई. पंजाब पुलिस के मुताबिक यूनिवर्सिटी को कौर से जुड़े रिकॉर्ड्स नहीं मिले हैं. अब ऐसे में माना जा रहा है कि हरमन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हो सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक हरमनप्रीत के पास मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की डिग्री है लेकिन जब पंजाब पुलिस वहां वैरिफिकेशन के लिए गई तो यूनिवर्सिटी ने कहा कि हरमनप्रीत कभी भी वहां स्टूडेंट नहीं रहीं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस डिपार्टमेंट ने गृह विभाग को प्रपोजल भेजा है कि हरमनप्रीत डीएसपी के पद पर नौकरी नहीं कर सकती हैं क्योंकि उनके पास ग्रेजुएशन की सही डिग्री नहीं है. कमाल की बात ये कि पंजाब का गृह विभाग राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पास ही है जिन्होंने हरमन को नौकरी देने की घोषणा की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)