ADVERTISEMENTREMOVE AD

Women Hockey World Cup:भारतीय तिरंगे से अशोक चक्र किसने गायब किया?

एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान हॉकी वर्ल्ड कप के आयोजकों ने भारतीय झंडे में से अशोक चक्र ही हटा दिया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शनिवार से इंग्लैंड में महिला हॉकी वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आयोजकों ने बहुत ही बड़ी गलती कर दी है. एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान हॉकी वर्ल्ड कप के आयोजकों ने भारतीय झंडे में से अशोक चक्र ही हटा दिया.

दरअसल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 16 टीमों में से एक भारतीय टीम की कप्तान रानी रामपाल को थेमस नदी के पास हुए एक इवेंट में बुलाया गया. हर किसी कप्तान को अपने देश के झंडे के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाना था, ऐसे में जब रानी अपने देश के झंडे तिरंगे के पास जाकर खड़ी हुईं तो नजर आया कि झंडे में से अशोक चक्र ही गायब है. ये गलती इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन की मानी जाए तो सबसे हैरान करने वाली बात ये कि इस संस्था का अध्यक्ष कोई और नहीं बल्कि एक भारतीय नरेंद्र बत्रा है. साथ ही बत्रा इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के भी अध्यक्ष हैं, ऐसे में ये चूक बहुत बड़ी नजर आती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस इवेंट के दौरान बाकी सभी देशों के झंडे में कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन सिर्फ भारतीय झंडे को ही सही तरीके से नहीं पेश किया गया था. आपको बता दें कि टूर्नामेंट 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 21 जुलाई को ही इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत पूल-बी में हैं जहां इंग्लैंड के अलावा अमेरिका और आयरलैंड भी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×