ADVERTISEMENTREMOVE AD

5G Spectrum: 1.5 लाख करोड़ की खरीद के बाद नीलामी खत्म, Jio-Airtel सबसे आगे

5G स्पेक्ट्रम की मेगा नीलामी सात दिनों और 40 दौर की बोली के बाद सोमवार को खत्म

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

5G स्पेक्ट्रम की मेगा नीलामी आखिरकार सात दिनों और 40 दौर की बोली के बाद सोमवार, 1 अगस्त को खत्म (5G Spectrum Auction Ends) हो गयी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि इसमें कुल बोली 1,50,173 करोड़ रुपये की लगाई गई जिसमें 72,098 मेगाहर्ट्ज में से 51,236 मेगाहर्ट्ज की बिकवाली हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने क्रमशः 80,000 करोड़ रुपये और 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोली के साथ इस नीलामी में सबसे अधिक 5G स्पेक्ट्रम की खरीद की, वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया और अडानी एंटरप्राइजेज ने क्रमशः 15,000 करोड़ रुपये और 5,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई.

  • रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने 24,740 मेगाहर्ट्ज (700 MHz, 800 MHz, 1800 MHz, 3300 MHz & 26 GHz में) लिया है- ₹88,078 करोड़ में

  • भारती एयरटेल ने 19,867 मेगाहर्ट्ज़ (900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 3300 MHz & 26 GHz में) लिया है- ₹43,084 करोड़ में

  • वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने 6228 मेगाहर्टज (1800 MHz, 2100 MHz, 2500 MHz, 3300 MHz & 26 GHz में) लिया है- ₹18,799 करोड़ में

  • अडानी डेटा नेटवर्क लिमिटेड ने 400 मेगाहर्ट्ज ( 26 GHz में) लिया है- ₹212 करोड़ में

Airtel और Jio संभवतः अपने खरीदे स्पेक्ट्रम की मदद से पूरे भारत में मोबाइल यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी देंगे, जबकि Vodafone Idea चुनिंदा शहरों में अपनी सेवा दे सकती है. इसके अलावा अडानी समूह ने कथित तौर पर एक प्राइवेट टेलिकॉम नेटवर्क स्थापित करने के लिए 26 मेगाहर्ट्ज खरीदा है.

बता दें कि 26 जुलाई से 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी 20 साल की वैधता के साथ की गई थी. केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि इन 7 दिनों में पेशकश किए गए कुल स्पेक्ट्रम का लगभग 71 फीसदी बिक गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें