भारती एयरटेल ने अपने फर्स्ट रिचार्ज (FRC) प्लान को मौजूदा 345 रुपए और 559 रुपए से हटाकर संशोधित किया है. इसने अब 248 रुपए के प्लान के एक ऑप्शन निकाला है.
248 रुपए का ये नया प्लान इसके 229 रुपए वाले पुराने रिचार्ज की जगह निकाला गया है. ये सुविधा एयरटेल के फर्स्ट टाइम यूजर्स को दी जाएगी.
एयरटेल के इस नए प्लान में रोजाना 1.4GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है.
248 रुपए के अलावा यूजर को ये प्लान भी दे रहा है Airtel
229 रुपए के प्लान को बदलने के अलावा, टेलीकॉम कंपनी ने फर्स्ट टाइम रिचार्ज यूजर के लिए 345 रुपए और 559 रुपए की योजनाओं को भी खत्म कर दिया है.
दूसरे प्लान जो FRC के तहत आते हैं, वे 76 रुपए, 178 रुपए, 495 रुपए के हैं. अगर आप सबसे कम 76 रुपए वाले प्लान में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको 26 रुपए का टॉक-टाइम, 100MB 2G/3G/4G डाटा मिलेगा. इसके साथ ही वॉयस कॉल भी मिलेगा, जिसे 60 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा. ये प्लान 28 दिनों के लिए वैलिड है.
Airtel First Time User के लिए 78 रुपए के प्लान में हैं ये फायदे
178 रुपए वाला प्लान भी फर्स्ट टाइम यूजर के लिए है, जिसमें एयरटेल अनलिमिटेड, लोकल, STD और रोमिंग आउटगोइंग वॉयस कॉल दे रहा है. साथ ही 28 दिन के लिए रोजाना 100 मैसेज और 3G/4G डाटा भी इसमें मिलेगा.
एयरटेल 495 रुपए के प्लान में मिलेंगी ये सुविधाएं
एयरटेल में 495 रुपए का प्रीपेड प्लान भी है, जिसमें ग्राहकों को 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.4GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, दिन के 100 मैसेज फ्री मिलेंगे.
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इन सुविधाओं का लाभ तभी उठाया जा सकता है, जब आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट/ऐप से रिचार्ज कराएंगे या एयरटेल का नया सिम खरीदेंगे. साथ ही ये प्लान सिर्फ फर्स्ट टाइम एयरटेल प्रीपेड यूजर के लिए ही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)