ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amazon Quiz: इन सवालों का जवाब जानते हैं? मिल सकता है आपको ये इनाम

अमेजन की ओर से क्विज सेशन केवल ऐप यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है, डेस्कटॉप यूजर्स के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेजन (Amazon) अपने कस्टमर्स के लिए हर दिन क्विज ( Quiz) सेशन लेकर आता है. अमेजन ऐप (Amazon App) पर लोग हर दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक घर बैठे खेलकर शानदार इनाम जीत सकते हैं. फिलहाल अमेजन की ओर से क्विज सेशन केवल ऐप यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है, डेस्कटॉप यूजर्स के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. आज के लकी विनर्स को Seagate 5TB Hard Drive मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेजन क्विज (Amazon Quiz) में यूजर्स से हर दिन पांच सवाल पूछे जाते हैं. जिनके चार ऑप्शन भी दिए जाते हैं. सभी सवालों के सही जवाब देने वाले यूजर्स को क्विज विजेताओं (Quiz Winners Name) की लिस्ट में शामिल होने का मौका मिल सकता है. विजेताओं को लकी ड्रॉ के जरिए चुना जाता है. विजेताओं को जानकारी मैसेज या ईमेल के जरिए दी जाती है.

0

आज के Amazon Quiz के सवाल

1. इनमें से कौन-सा प्रोड्क्ट Seagate नहीं बनाता है?

  • हार्ड ड्राइव
  • सॉलिड स्टेट ड्राइव
  • इंटरनल एसएसडी
  • एयरप्लेन्स

2. द सीगेट बैकअप प्लस अल्टाटच रेंज की हार्ड ड्राइव्स पासवर्ड से सुरक्षित आती हैं?

  • सही
  • गलत

3. सीगेट बैकअप प्लस अल्टा टच हार्ड ड्राइव निम्नलिखित में से किस सर्विस के साथ आती है. जिसकी मदद से डेटा खोने की स्थिति में वापस लाया जा सकता है? इस सर्विस को क्या कहते हैं?

  • सीगेट इंश्युरेंस
  • सिगरेट रेस्क्यू
  • डेटा इंश्युरेंस
  • सीगेट रिसुरेक्ट

4. बैकअप प्लस अल्ट्रा टच हार्ड ड्राइव निम्नलिखित में से किस एक स्टाइलिश केस में आता है ?

  • वोवेन फैब्रिक
  • मैट फिनिश
  • सैंडस्टोन्स
  • वुडेन टेक्चर

5. सभी सीगेट बैकअप प्लस हार्ड ड्राइव उत्पाद...कितने समय की वारंटी के साथ आते हैं?

  • 3 दिन
  • 3 वीक
  • 3 महीना
  • 3 साल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amazon Quiz में हर दिन ढेरों इनाम

अमेजन क्विज में हर दिन अलग-अलग इनाम होते हैं. पिछले दिनों के Quiz में IPhone X, Apple Watch और सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 और एसी जैसे प्रोड्क्ट शामिल हैं. अगर आप भी आज के अमेजन क्विज (Today Amazon Quiz) का हिस्सा बनना चाहते हैं तो एक बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amazon Sign in

क्विज का हिस्सा बनने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन ऐप में लॉगिन करना जरूरी है. अगर आपने अभी तक ऐप में लॉगिन नहीं किया है तो आप Sign Up ऑप्शन के जरिए जरूरी जानकारी भरकर लॉगिन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐप में यहां है Quiz Option

अगर आपको अमेजन ऐप में क्विज का ऑप्शन नहीं मिल रहा है, तो आप होम पेज पर जाएं. होम पेज पर आपको कई ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे. जिसमें Features का भी विकल्प शामिल है. इसके अंदर ही आपको Quiz का ऑप्शन मिल जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×